Business News

चुनाव बाद लग जाएगी लॉटरी, अगर पोर्टफोलियो में हैं 4 STOCKS !

Image credits: Freepik

चुनाव रिजल्ट बाद इन शेयरों से उम्मीद

चुनाव रिजल्ट बाद सीमेंट कंपनियों के शेयर दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। उम्मीद है कि चुनाव रिजल्ट बाद सीमेंट की मांग में रिकवरी हो सकती है, जिससे स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल सकता है

Image credits: freepik

सीमेंट सेक्टर में आ सकती है तेजी

मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, चुनाव के बाद सीमेंट सेक्टर में डिमांड तेज होने से रिकवरी भी तेज हो सकती है। बड़ी कंपनियों की प्रीमियम वैल्यूएशन पर असर पड़ सकता है।

Image credits: Getty

सीमेंट सेक्टर्स के नतीजे

मार्च तिमाही में सीमेंट की एवरेज कीमत 5.1% नीचे आकर 359 रुपए प्रति बोरी है। 1 साल में कोक और पेट कोक के दाम 25-50% कम हुए हैं। बड़ी कंपनियों की वॉल्यूम में 7-22% की बढ़त रही है।

Image credits: freepik

चार सीमेंट शेयर में दिख सकता है एक्शन

सीमेंट सेक्टर में 55 परसेंट कब्जा 4 बड़ी कंपनियों Ultratech Cement, ACC, Ambuja Cement और Shree Cement का है। इनके स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है।

Image credits: Getty

सीमेंट स्टॉक्स का 1 महीने का रिटर्न

पिछले 1 महीने में अल्ट्राटेक सीमेंट 4.44%, एसीसी 1.84% और श्री सीमेंट 5% उछला है, जबकि अंबुजा सीमेंट में 1.32% की गिरावट आई है।

Image credits: freepik

सीमेंट स्टॉक्स का 6 महीने का प्रदर्शन

अंबुजा सीमेंट- 46 फीसदी, एसीसी- 38 परसेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट- 17 प्रतिशत का रिटर्न पिछले 6 महीने में दिया है, जबकि Shree Cement करीब 1.5 परसेंट से ज्यादा नीचे आया है।

Image credits: freepik

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik