Hindi

6 शेयर पर आज पूरे दिन रखें नजर, कई गुना हो सकता है रिटर्न

Hindi

1. Indian oil Share

3 अक्टूबर को कंपनी ने एक्सचेंज पर बताया कि Nepal Oil Corp के साथ B2B डील हुई है। पेट्रोलियम इंफ्रा डेवलप करने का करार हुआ है। गुरुवार को कंपनी का शेयर 4.5% गिरकर 170.96 पर बंद।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. Mahindra and Mahindra Financial Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर जानकारी दी कि बॉन्ड्स के जरिए 750 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। गुरुवार को शेयर 2.5 परसेंट गिरकर 322 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

3. D-Mart-Avenue Supermarts Share

कंपनी ने एक्सचेंज पर बिजनेस अपडेट जारी कर बताया कि सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में इनकम 12,308 करोड़ से बढ़कर 14,050 करोड़ हो गई है। 30 सितंबर 2024 तक स्टोर 373 हो गए हैं।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

4. REC Share

कंपनी ने ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट के तकनीकी सहयोग से 500 मिलियन डॉलर के ग्रीन बांड जुटा लिए हैं। गुरुवार को शेयर 3 परसेंट गिरकर 537 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

5. Oriental Rail Infrastructure Ltd Share

कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज पर बताया कि उसे बड़ा ऑर्डर मिला है। 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 4 परसेंट गिरकर 268 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

6. Aarti Drugs Ltd Share

कंपनी ने बताया कि यूनिट की मैन्यूफैक्चरिंग सुविधा के लिए यूके-MHRA से जीएमपी सर्टिफिकेट मिला है। गुरुवार को शेयर 1.6 प्रतिशत गिरकर 512 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@madushankalm