Hindi

Stock Market: 1 झटके में डूबे 10 लाख Cr, बाजार में कोहराम की 5 वजहें

Hindi

शेयर बाजार में मचा हाहाकार

शेयर बाजार में गुरुवार 3 अक्टूबर को हाहाकार मच गया। सेंसेक्स जहां 1700 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी भी 550 अंक लुढ़क गया।

Image credits: iStock
Hindi

सेंसेक्स 83000 और निफ्टी 25300 के नीचे

गिरावट के चलते फिलहाल सेंसेक्स 82500 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 25,250 के लेवल पर पहुंच गया है।

Image credits: freepik
Hindi

निवेशकों ने एक झटके में गंवाए 10 लाख करोड़

शेयर बाजार में गिरावट के चलते एक झटके में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। सभी सेक्टोरल इंडेक्स 2 से ढाई परसेंट तक नीचे हैं। जानते हैं आखिर क्यों अचानक गिरा शेयर बाजार?

Image credits: Getty
Hindi

1- इजराइल-हिजबुल्ला-ईरान में तनाव

शेयर बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह ईरान का इजराइल पर हमला करना है। इस हमले के बाद मिडिल-ईस्ट में तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है।

Image credits: Getty
Hindi

2- F&O ट्रेडिंग को लेकर सेबी के नए नियम

इसके अलावा शेयर मार्केट में गिरावट की एक और वजह सेबी द्वारा F&O ट्रेडिंग पर लाए गए सख्त नियम हैं। इसके तहत अब हर एक्सचेंज की एक हफ्ते में 1 साप्ताहिक एक्सपायरी होगी।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

3- इंट्राडे पोजीशन लिमिट की निगरानी से भी क्रिएट हुआ पैनिक

1 अप्रैल से इंट्राडे पोजीशन लिमिट की भी निगरानी की जाएगी। इससे निवेशकों के बची पैनिक क्रिएट हो गया। शंका है कि रिटेल निवेशक बाजार से पैसा खींच लेंगे।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

4- क्रूड ऑयल में तेजी की आशंका

ईरान-इजराइल में बढ़ती तकरार और जंग छिड़ने के आसार बनते जा रहे हैं। इसके चलते क्रूड ऑयल की कीमतें तेजी से बढ़ने लगी हैं। क्रूड फिलहाल 74 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गया है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

5- विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली

मिडिल-ईस्ट में तनाव के साथ ही रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग भी थमती नहीं दिख रही। इसके चलते विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। जिसका प्रेशर बाजार पर पड़ रहा है।

Image Credits: Freepik@Idea24rich