Hindi

पैसों का कर लें बंदोबस्त, खुलने वाला है अब तक का सबसे बड़ा IPO

Hindi

Hyundai इंडिया मोटर का IPO

मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिया है। इससे 25,000 करोड़ जुटाने की तैयारी है।

Image credits: Facebook
Hindi

अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ

अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ 2022 में LIC लेकर आया है, जिसकी वैल्यू 21,008 करोड़ थी। हुंडई का आईपीओ इससे भी बड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Image credits: freepik
Hindi

21 साल बाद ऑटो कंपनी का आईपीओ

हुंडई का आईपीओ देश में किसी ऑटो कंपनी का ऐसा आईपीओ है, जो 21 साल बाद खुल सकता है। इससे पहले 2003 में मारुति सुजुकी अपना आईपीओ लेकर आई थी।

Image credits: freepik
Hindi

हुंडई इंडिया का क्या है प्लान

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड इस IPO से करीब 17% हिस्सेदारी बेचने का प्लान बना रही है। इस आईपीओ से 25,000 करोड़ यानी करीब 3 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य है।

Image credits: Facebook
Hindi

हुंडई इंडिया का मार्केट कैप

आईपीओ आने के बाद अगर कंपनी का टारगेट पूरा होता है तो हुंडई का वैल्यूशन करीब 18 अरब डॉलर यानी 1.5 लाख करोड़ रुपए हो सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

OFS के जरिए जारी होगा आईपीओ

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी लाएगी। इसके एक भी शेयर फ्रेश नहीं जारी होंगे। DRHP के अनुसार, आईपीओ से 142,194,700 इक्विटी शेयर्स बेचे जा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कितनी होगी एक शेयर की फेस वैल्यू

हुंडई आईपीओ के जरिए जो इक्विटी शेयर्स बेचे जाएंगे, उनकी फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर हो सकते हैं। कंपनी आईपीओ से पहले प्री-आईपीओ राउंड का प्लान भी बना रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

कब तक आएगा हुंडई का आईपीओ

DRHP फाइल होने के बाद अब से इसे सेबी की मंजूरी मिलने में कम से कम दो से तीन महीने यानी 60 से 90 दिन लग सकते हैं। ऐसे में यह आईपीओ सितंबर या अक्तूबर 2024 तक आ सकता है।

Image Credits: freepik