मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने IPO के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिया है। इससे 25,000 करोड़ जुटाने की तैयारी है।
अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ 2022 में LIC लेकर आया है, जिसकी वैल्यू 21,008 करोड़ थी। हुंडई का आईपीओ इससे भी बड़ा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
हुंडई का आईपीओ देश में किसी ऑटो कंपनी का ऐसा आईपीओ है, जो 21 साल बाद खुल सकता है। इससे पहले 2003 में मारुति सुजुकी अपना आईपीओ लेकर आई थी।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड इस IPO से करीब 17% हिस्सेदारी बेचने का प्लान बना रही है। इस आईपीओ से 25,000 करोड़ यानी करीब 3 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य है।
आईपीओ आने के बाद अगर कंपनी का टारगेट पूरा होता है तो हुंडई का वैल्यूशन करीब 18 अरब डॉलर यानी 1.5 लाख करोड़ रुपए हो सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी लाएगी। इसके एक भी शेयर फ्रेश नहीं जारी होंगे। DRHP के अनुसार, आईपीओ से 142,194,700 इक्विटी शेयर्स बेचे जा सकते हैं।
हुंडई आईपीओ के जरिए जो इक्विटी शेयर्स बेचे जाएंगे, उनकी फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर हो सकते हैं। कंपनी आईपीओ से पहले प्री-आईपीओ राउंड का प्लान भी बना रही है।
DRHP फाइल होने के बाद अब से इसे सेबी की मंजूरी मिलने में कम से कम दो से तीन महीने यानी 60 से 90 दिन लग सकते हैं। ऐसे में यह आईपीओ सितंबर या अक्तूबर 2024 तक आ सकता है।