Hindi

मोदी-शाह का बयान और शेयर बाजार को लगे पंख, चुनाव से पहले रचा इतिहास

Hindi

23 मई को अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच Share Market

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मानो शेयर बाजार को पंख लग गए हैं। 23 मई गुरुवार को भारतीय बाजार अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए।

Image credits: freepik
Hindi

सेंसेक्स 75 हजार पार तो निफ्टी 23 हजार के करीब

इस दौरान BSE सेंसेक्स जहां 75,301 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया तो वहीं NSE निफ्टी भी 22,907 के लेवल के पार चला गया।

Image credits: Getty
Hindi

सेंसेक्स में 1100 जबकि निफ्टी में 330 अंकों की तेजी

सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों की तेजी देखी जा रही है, वहीं निफ्टी भी 331 प्वाइंट बढ़ा हुआ है। इसके अलावा बैंक निफ्टी 970 अंक, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में भी 199 अंकों की तेजी है।

Image credits: freepik
Hindi

4 जून के चुनाव नतीजों पर PM मोदी की गारंटी

शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयानों को माना जा रहा है। दोनों ने ही 4 जून यानी चुनाव नतीजों के बाद बाजार को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अभी खरीद लो, नतीजों के बाद ऊपर जाने वाला है शेयर बाजार

गृह मंत्री अमित शाह ने शेयर बाजार को लेकर कहा था- अभी खरीदकर रख लो, चुनाव नतीजों के बाद बाजार तेजी से ऊपर जाने वाला है।

Image credits: freepik
Hindi

PM मोदी ने शेयर बाजार को लेकर कही ये बात

शाह के बयान के बाद PM मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था- प्री-इलेक्शन रैली के दौरान भारतीय बाजारों का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया। 4 जून के बाद बाजार नई ऊंचाई छुएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

इन्वेस्टर्स हमारी सरकार के कामकाज से खुश

PM मोदी ने कहा था- इन्वेस्टर्स हमारी सरकार द्वारा लागू किए गए बाजार समर्थित सुधारों से वाकिफ हैं। इनकी वजह से मजबूत और पारदर्शी फाइनेंशियल इकोसिस्टम बना है। लोगों का भरोसा बढ़ा है।

Image credits: Getty
Hindi

4 जून को नतीजों के बाद एक नई ऊंचाई पर होगा शेयर बाजार

PM मोदी ने कहा था- 4 जून को जैसे ही BJP भारी जीत दर्ज करेगी, शेयर बाजार भी एक नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

10 साल में तीन गुना बढ़ा शेयर बाजार

पीएम मोदी ने कहा- जब वे 2014 में पहली बार PM बने तो सेंसेक्स 25,000 पर था। वहीं, अब ये 75,000 पहुंच गया है। यानी 10 साल में सेंसेक्स तीन गुना बढ़ चुका है।

Image credits: Getty

इन 10 शेयरों को खरीदने टूट पड़े लोग, सबसे ज्यादा तेजी डिफेंस-रेलवे में

PC के इस हार की कीमत में बन जाएगी 'जवान', 2800 घंटे में हुआ तैयार

आपके बाद सिर्फ 6 लोग ही आपकी पीएफ पेंशन के हकदार, जानें EPFO का नियम

बुद्ध पूर्णिमा पर सुस्त हुई सोने की चाल, जानिए आज 24K गोल्ड का दाम