लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मानो शेयर बाजार को पंख लग गए हैं। 23 मई गुरुवार को भारतीय बाजार अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए।
इस दौरान BSE सेंसेक्स जहां 75,301 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया तो वहीं NSE निफ्टी भी 22,907 के लेवल के पार चला गया।
सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों की तेजी देखी जा रही है, वहीं निफ्टी भी 331 प्वाइंट बढ़ा हुआ है। इसके अलावा बैंक निफ्टी 970 अंक, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में भी 199 अंकों की तेजी है।
शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयानों को माना जा रहा है। दोनों ने ही 4 जून यानी चुनाव नतीजों के बाद बाजार को लेकर पॉजिटिव संकेत दिए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने शेयर बाजार को लेकर कहा था- अभी खरीदकर रख लो, चुनाव नतीजों के बाद बाजार तेजी से ऊपर जाने वाला है।
शाह के बयान के बाद PM मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था- प्री-इलेक्शन रैली के दौरान भारतीय बाजारों का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया। 4 जून के बाद बाजार नई ऊंचाई छुएगा।
PM मोदी ने कहा था- इन्वेस्टर्स हमारी सरकार द्वारा लागू किए गए बाजार समर्थित सुधारों से वाकिफ हैं। इनकी वजह से मजबूत और पारदर्शी फाइनेंशियल इकोसिस्टम बना है। लोगों का भरोसा बढ़ा है।
PM मोदी ने कहा था- 4 जून को जैसे ही BJP भारी जीत दर्ज करेगी, शेयर बाजार भी एक नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा- जब वे 2014 में पहली बार PM बने तो सेंसेक्स 25,000 पर था। वहीं, अब ये 75,000 पहुंच गया है। यानी 10 साल में सेंसेक्स तीन गुना बढ़ चुका है।