SEBI चीफ ने मिडकैप और स्मॉल कैप स्टॉक को लेकर चिंता जताई। मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स में हेराफेरी के संकेत मिले हैं। उनके बयान का असर बाजार पर पड़ा और आज भारी बिक्री हुई।
अमेरिकी महंगाई के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक न होने का असर भी भारतीय शेयर बाजार पर दिखा और बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।
बैंकिंग शेयरों में भारी मुनाफावसूली के बीच BSE पीएसयू इंडेक्स 6% टूट गया है। PSU बैंक में भी सबसे ज्यादा PSU Bank Index गिरा। पीएसयू बैंक सूचकांक में 4 परसेंट से ज्यादा गिरावट हुई।
आज RIL, L&T टॉप लूजर रहे। रिलायंस इंडस्ट्री और Larsen & Toubro टॉप लूजर रहे हैं। रिलायंस 2.93% गिरकर 28.64.35 रु. पर आ गया और L&T 2.29% गिरकर 3538.55 पर पहुंच गया।
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर समाप्त होने जा रहा है, जिसकी वजह से मुनाफावसूली हो रही है, जिसके कारण शेयर मार्केट में ऐसी गिरावट देखने को मिल रही है।
बुधवार को शेयर बाजार धराशायी होने से BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12.67 लाख करोड़ गिरकर 372 लाख करोड़ पर आ गया। कुछ ही घंटों में निवेशकों को करीब 13 लाख करोड़ डूब गए।