Hindi

कहीं आपके पास भी तो नहीं ये 4 स्टॉक्स? गुरुवार को करा सकते हैं नुकसान

Hindi

1. Gujarat Gas Ltd

गुजरात गैस ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 329 करोड़ से घटकर 306.9 करोड़ रुपए पर आ गया है। आय 4,450 करोड़ से घटकर 3,781 करोड़ पर आ गया है।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

Gujarat Gas Share Price

तिमाही आधार पर गुजरात गैस लिमिटेड का EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 13.6% हुआ है। 6 नवंबर को शेयर 3.05% बढ़कर 528.20 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

2. JB Chemicals and Pharmaceuticals Ltd

फार्मा कंपनी जेबी केमिकल्स एंड फॉर्मास्युटिकल लिमिटेड में प्रमोटर KKR एंड कंपनी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने जा रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ब्लॉक ट्रेड से हिस्सा बेचा जा सकता है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

JB Chemicals and Pharmaceuticals Share Price

जेबी फार्मा में न्यूयॉर्क और हॉन्गकॉन्ग बेस्ड इनवेस्टमेंट और एडवायजरी फर्म ताऊ इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स की 53.74% हिस्सेदारी है। 6 नवंबर को शेयर 2% बढ़कर 1,890 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

3. Delta Corp Ltd

कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। मुनाफा 69.44 करोड़ से घटकर 26.98 करोड़ पर आ गया है। आय 261.09 करोड़ से घटकर 187.65 करोड़ हो गई है। मार्जिन 38.31 % से 18.09% हो गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

Delta Corp Share Price

बुधवार, 6 नवंबर को कंपनी का शेयर 1.61 परसेंट बढ़कर 119.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ। 7 नवंबर को इस शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Kansai Nerolac Paints Ltd

कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 177.2 करोड़ से गिरकर 122.8 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Kansai Nerolac Paints Share Price

सालाना आधार पर कंपनी की आय 1,956.5 करोड़ रुपए से गिरकर 1,951.4 करोड़ रुपए हो गई है। बुधवार को कंपनी के शेयर 0.58% की तेजी के साथ 285.55 रुपए बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

ट्रंप जीते तो शेयर बाजार में आएगा बूम, ये Stocks मचा देंगे धूम!

6 Nov: अमेरिका में ट्रंप की बढ़त से झूमा बाजार, रॉकेट बने ये 10 Stock

Gold Price : पटना में सोना सस्ता, काशी में भी घटे दाम, जानें आज का रेट

6 नवंबर को इन 6 Stocks से रहें दूर, वरना बड़ा लॉस! एक तो Tata Group का