गुजरात गैस ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 329 करोड़ से घटकर 306.9 करोड़ रुपए पर आ गया है। आय 4,450 करोड़ से घटकर 3,781 करोड़ पर आ गया है।
तिमाही आधार पर गुजरात गैस लिमिटेड का EBITDA मार्जिन 12% से बढ़कर 13.6% हुआ है। 6 नवंबर को शेयर 3.05% बढ़कर 528.20 रुपए पर बंद हुआ।
फार्मा कंपनी जेबी केमिकल्स एंड फॉर्मास्युटिकल लिमिटेड में प्रमोटर KKR एंड कंपनी अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने जा रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, ब्लॉक ट्रेड से हिस्सा बेचा जा सकता है।
जेबी फार्मा में न्यूयॉर्क और हॉन्गकॉन्ग बेस्ड इनवेस्टमेंट और एडवायजरी फर्म ताऊ इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स की 53.74% हिस्सेदारी है। 6 नवंबर को शेयर 2% बढ़कर 1,890 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। मुनाफा 69.44 करोड़ से घटकर 26.98 करोड़ पर आ गया है। आय 261.09 करोड़ से घटकर 187.65 करोड़ हो गई है। मार्जिन 38.31 % से 18.09% हो गई है।
बुधवार, 6 नवंबर को कंपनी का शेयर 1.61 परसेंट बढ़कर 119.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ। 7 नवंबर को इस शेयर पर नजर रखें।
कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में कंपनी का मुनाफा कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 177.2 करोड़ से गिरकर 122.8 करोड़ हो गया है।
सालाना आधार पर कंपनी की आय 1,956.5 करोड़ रुपए से गिरकर 1,951.4 करोड़ रुपए हो गई है। बुधवार को कंपनी के शेयर 0.58% की तेजी के साथ 285.55 रुपए बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।