Hindi

6 नवंबर को Loss करा सकते हैं 6 दिग्गज Stocks, एक तो Tata Group का

Hindi

1. Titan Share

तिमाही नतीजों में सालाना आधार पर 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 940 करोड़ से गिरकर 705 करोड़ पर आ गया है। हालांकि, आय बढ़ी है।

Image credits: Facebook
Hindi

2. Gail India Share

तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 2,723 करोड़ रुपए से घटकर 2,672 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की इनकम 33,673 करोड़ से घटकर 32,911.7 करोड़ हो गई है। मार्जिन भी कम हो गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

3. JSW Steel Share

मंगलवार को खबर आई है कि JSW स्टील का अक्टूबर में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 1% गिरकर 2.28 mt रहा है। 5 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 4.5% बढ़कर 998 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. Dr Reddy’s Share

डॉ रेड्डीज का दूसरी तिमाही का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 9% गिरकर 1342 करोड़ रुपए पर आ गया है। हालांकि, कंपनी की आय 16% बढ़ी है। EBITDA मार्जिन भी 3% से ज्यादा बढ़ी है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

5. Hindustan Zinc Share

सरकार ने कंपनी में 2.5 फीसदी हिस्सा बेचने का ऐलान किया है। इसका फ्लोर प्राइस 505 रुपए तय किया गया है। ओएफएस के जरिए इसे बेचने की तैयारी है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Triveni Engg Share

कंपनी को 29.1 करोड़ रुपए के मुनाफे की तुलना में 19.2 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि, कंपनी की इनकम 1,617 करोड़ से बढ़कर 1,748.3 करोड़ हो गई है। EBITDA मार्जिन घटी है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

एयरहोस्टेस संग होती हैं ये घिनौनी हरकतें, डिमांड सुन हिल जाएगा दिमाग

तुरंत खरीद लो 10 स्टॉक्स, PORTFOLIO होगा कई गुना! 5 की कीमत ₹500 से कम

5 Nov: 12% उछला दवा कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों ने भी कराई मोटी कमाई

Swiggy IPO से रहें दूर... जानें मार्केट एक्सपर्ट्स ने क्यों दी चेतावनी