Hindi

ट्रंप जीते तो शेयर बाजार में आएगा बूम, ये Stocks मचा देंगे धूम!

Hindi

Donald Trump की जीत का असर

सीएनबीसी आवाज पर कमोडिटी एक्सपर्ट्स नरेंद्र तनेजा ने बताया कि अगर ट्रंप जीतते हैं तो क्रूड कीमतों में तेज गिरावट आ सकती है। इसका सीधा फायदा भारत को होगा।

Image credits: Getty
Hindi

इन कंपनियों को होगा फायदा

क्रूड की कीमतों में गिरावट से HPCL, BPCL और IOC जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को फायदा होगा। पेट्रोल-डीजल भी सस्ता हो सकता है। इनके शेयरों पर भी असर दिख सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

इन ऑयल कंपनियों को भी फायदा

ट्रंप के जीतने पर MRPL ,चेन्नई पेट्रो और मनाली पेट्रोल जैसी ऑयल एंड गैस कंपनियों को भी अच्छा फायदा हो सकता है, क्योंकि क्रूड इन कंपनियों के लिए कच्चे माल की तरह काम करता है।

Image credits: Getty
Hindi

इंडिगो और स्पाइजेट पर असर

सस्ते क्रूड का असर इंडिगो और स्पाइजेट जैसी एविएशन कंपनियों पर भी पड़ेगा। इन्हें सस्ता ATF मिल सकेगा। एयरलाइंस की कुल लागत में ATF 45-48% तक होता है तो हवाई सफर भी सस्ता हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

टायर कंपनियां

क्रूड ऑयल के दाम घटने से अपोलो टायर्स, सीएट और जेके टायर्स जैसी कंपनियों को भी फायदा हो सकता है। टायर कंपनियां कार्बन ब्लैक या सिंथेटिक रबर, कच्चे तेल से ही बनाती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पेंट्स कंपनियां

कच्चा तेल सस्ता होने का फायदा एशियन पेंट्स, बर्जर पेंट्स, कन्साई नेरोलैक, शालीमार पेंट्स जैसी पेंट कंपनियों को हो सकता है। इनकी कुल कच्चे माल कॉस्ट का 30% हिस्सा क्रूड ही होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

FMCG सेक्टर

HUL, गोदरेज कंज्यूमर और डाबर जैसी FMCG कंपनियों को भी क्रूड के दाम घटने से फायदा होगा। क्योंकि इनके प्रोडक्ट्स बनाने की कुल लागत में 15-30% क्रूड ही यूज होता है।

Image credits: Freepik@Trend2023
Hindi

पीवीसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां

सस्ते क्रूड से वीआईपी इंडस्टीज , जैन इरीगेशन, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज जैसी पीवीसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को फायदा होगा। क्योंकि इन्हें बनाने में क्रूड के डेरिवेटिव यूज किए जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

इन पर भी पड़ेगा असर

इसके अलावा क्रूड सस्ते होने से नीलकमल और सुप्रीम इंडस्ट्रीज जैसी प्लास्टिक पर डिपेंड रहने वाली कंपनियों के अलावा DCW, फिलिप्स कार्बन, गोवा कार्बन और नोसिल को भी फायदा हो सकता है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

6 Nov: अमेरिका में ट्रंप की बढ़त से झूमा बाजार, रॉकेट बने ये 10 Stock

Gold Price : पटना में सोना सस्ता, काशी में भी घटे दाम, जानें आज का रेट

6 नवंबर को इन 6 Stocks से रहें दूर, वरना बड़ा लॉस! एक तो Tata Group का

एयरहोस्टेस संग होती हैं ये घिनौनी हरकतें, डिमांड सुन हिल जाएगा दिमाग