Hindi

पैसे कमाने हैं क्या? पोर्टफोलियो में रख लें 10 स्टॉक्स!

Hindi

1. Zomato Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने जोमैटो के शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपए और जेफरीज ने 335 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 279.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. Mahindra and Mahindra Share Price Target

महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने 3,441 रुपए और HSBC ने 3,390 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 2,973.60 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

3. Bharti Hexacom Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने Bharti Hexacom शेयर का टारगेट 1,630 रुपए और Macquarie ने 1,450 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 1,379 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

4. IGL Share Price Target

आईजीएल शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने 400 रुपए और Morgan Stanley ने 373 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 330 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Tata Steel Share Price Target

ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील के शेयर का टारगेट प्राइस 180 रुपए दिया है। वहीं, सेंट्रम ब्रोकिंग इसका टारगेट 168 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 144.45 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Our own
Hindi

6. BEL Share Price Target

जेपी मॉर्गन ने डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 307.65 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Paytm Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म UBS ने पेटीएम के शेयर की रेटिंग न्यूट्रल रखते हुए कीमतों में सुधार की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1 हजार रुपए दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

8. CONCOR Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) का टारगेट प्राइस 2 महीने के लिए 885-922 रुपए और स्टॉपलॉस 766 रुपए दिया है। अभी शेयर 825.25 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. RCF Share Price Target

HDFC Securities ने रसायन एवं उर्वरक निगम (RCF) के शेयर का टारगेट प्राइस 3 महीने के लिए 182-205 रुपए और स्टॉपलॉस 158.70 रुपए दिया है। अभी शेयर 178.20 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

10. SCI Share Price Target

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर पर भी HDFC Securities बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3 महीने के लिए 250-270 रुपए और स्टॉपलॉस 218 रुपए है। अभी शेयर 234.70 रुपए है।

Image credits: Freepik@zeeshanhaidersiyal05
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@Tenso