ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने जोमैटो के शेयर का टारगेट प्राइस 340 रुपए और जेफरीज ने 335 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 279.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने 3,441 रुपए और HSBC ने 3,390 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 2,973.60 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने Bharti Hexacom शेयर का टारगेट 1,630 रुपए और Macquarie ने 1,450 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 1,379 रुपए पर बंद हुआ।
आईजीएल शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने 400 रुपए और Morgan Stanley ने 373 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 330 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील के शेयर का टारगेट प्राइस 180 रुपए दिया है। वहीं, सेंट्रम ब्रोकिंग इसका टारगेट 168 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 144.45 रुपए पर बंद हुआ।
जेपी मॉर्गन ने डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया है। 29 नवंबर 2024 को शेयर 307.65 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म UBS ने पेटीएम के शेयर की रेटिंग न्यूट्रल रखते हुए कीमतों में सुधार की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1 हजार रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) का टारगेट प्राइस 2 महीने के लिए 885-922 रुपए और स्टॉपलॉस 766 रुपए दिया है। अभी शेयर 825.25 रुपए पर है।
HDFC Securities ने रसायन एवं उर्वरक निगम (RCF) के शेयर का टारगेट प्राइस 3 महीने के लिए 182-205 रुपए और स्टॉपलॉस 158.70 रुपए दिया है। अभी शेयर 178.20 रुपए पर है।
शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) के शेयर पर भी HDFC Securities बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3 महीने के लिए 250-270 रुपए और स्टॉपलॉस 218 रुपए है। अभी शेयर 234.70 रुपए है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।