Hindi

बजट वाले दिन इन शेयरों से रहें दूर, जानें किसने और क्यों दी वॉर्निंग

Hindi

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले रहें अलर्ट

बाजार की तेजी में पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट्स सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि शेयर बाजार में कई बड़े शेयरों में 5-10% तक करेक्शन हो सकता है।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

किन शेयरों में हो सकती है गिरावट

घरेलू ब्रोकरेज कंपनी एमके ग्लोबल की तरफ से उन शेयरों की लिस्ट जारी की गई है, जिनमें करेक्शन हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आ सकती है

Image credits: Getty
Hindi

बजट वाले दिन शेयर बाजार की चाल

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल का मानना है कि अभी निफ्टी का वैल्यूएशन बढ़ा है और बाजार को पॉजिटिव बजट की उम्मीद है लेकिन अगर ऐसा नहीं रहता है तो बाजार में बिकवाली हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

किन सेक्टर्स के स्टॉक्स में होगा करेक्शन

एमके ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, 'देश में ग्रोथ को लेकर जबरदस्त माहौल है, लेकिन बाजार में वैल्युएशन की कुछ चिंताएं हैं, जो करेक्शन को बढ़ावा दे सकती हैं, जिससे सतर्क रहना है।'

Image credits: freepik
Hindi

हायर वैल्यूएशन वाले सेक्टर में करेक्शन का डर

एमके ग्लोबल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बजट अगर बाजार के हिसाब से नहीं रहा तो हायर वैल्युएशन वाले सेक्टर्स जैसे-फाइनेंशियल, ऑटो, इंडस्ट्रियल के स्टॉक्स में गिरावट आ सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

इन दो शेयरों पर रखें नजर

ब्रोकरेज फर्म ने कुछ शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिनसे बजट वाले दिन दूरी बनाने को कहा है। इसमें SBI कार्ड, HDFC बैंक शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज का मानना है कि इनमें गिरावट आ सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

इन शेयरों से भी बनाएं दूरी

एमके ग्लोबल ने ऑटो सेक्टर के आयशर मोटर्स, आईटी सेक्टर से L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज और पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर को अवॉइड लिस्ट में शामिल किया है, जिनमें गिरावट की आशंका जताई है।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

Budget 2024 : कहां-कहां से पैसा जुटाती है सरकार, किस तरह करती है खर्च

Budget से पहले रॉकेट बने 2 डिफेंस Stock, इन शेयरों में भी तूफानी तेजी

सावन की शुरुआत-खुशखबरी के साथ: सोमवार को Gold सस्ता, जानें ताजा रेट

हर 1 शेयर पर 194 रुपए डिविडेंड, जानें कौन सी कंपनी दे रही तगड़ा लाभांश