Hindi

Share Market : फुल एक्शन में दिख सकते 7 Stocks, गुरुवार को रखें नजर

Hindi

1. Infosys Share

बुधवार को शेयर 1% गिरकर 1,450 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने French Tennis Federation की पार्टनरशिप में ROLAND-GARROS 2024 के लिए AI-लेड इनोवेशन लॉन्च किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

2. Aditya Birla Capital Ltd Share

29 मई को शेयर 0.26% गिरकर 226 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि राइट्स बेसिस पर आदित्य बिरला हाउसिंग फाइनेंस में 300 करोड़ का निवेश किया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

3. Orient Electric Share

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने हाउसहोल्ड अप्लायंस बनाने वाली कंपनी Orient Electric पर नजर रखने को कहा है। आज शेयर 227 रुपए पर बंद हुआ। 218 रुपए स्टॉपवलॉस, 240 रुपए टारगेट है।

Image credits: freepik
Hindi

4. Ramkrishna Forgings Share

विकास सेठी ने ऑटो कंपोनेंट कंपनी Ramkrishna Forgings पर नजर रखने की सलाह दी है। इसके लिए स्टॉप लॉस 665 रुपए और टारगेट प्राइस 710 रुपए दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

5. SJVN Share

बुधवार को शेयर 139 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने दो बड़े ऐलान किए हैं। पहला तिमाही नतीजे और दूसरा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ JV डील करने जा रही है। स्टॉक एक्शन में दिख सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

6. Route Mobile Ltd Share

बुधवार को शेयर 0.28% गिरकर 1,416 रुपए पर बंद हुआ। एक्सचेंज को दिए जानकारी में कंपनी ने बताया कि UK सब्सिडियरी को 3.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कॉरपोरेट गारंटी देने जा रही है।

Image credits: freepik
Hindi

7. Jyoti Structures Ltd Share

बुधवार को शेयर 4% बढ़कर 26.50 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी के तिमाही नतीजे आ गे हैं। कंपनी की इनकम कम हुई है। EBITDA मार्जिन 4.2% से बढ़कर 5.2% हो गया है, गुरुवार को शेयर पर नजर रखें।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

'मोदी स्टॉक्स' में लगाइए दांव, 4 जून के बाद मौजा ही मौजा !

जून में होने वाले हैं 5 बदलाव, जानें आपकी जिंदगी पर क्या होगा असर

सोने में एक बार फिर जबरदस्त उछाल, जानें आज क्या है Gold का भाव

चुनाव बाद लग जाएगी लॉटरी, अगर पोर्टफोलियो में हैं 4 STOCKS !