Share Market : सोमवार को पैसा छाप सकते हैं 8 स्टॉक्स, रखें नजर
Hindi

Share Market : सोमवार को पैसा छाप सकते हैं 8 स्टॉक्स, रखें नजर

1. Zomato Share
Hindi

1. Zomato Share

ब्रोकरेज नुवामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि Zomato को फ्यूचर एंड ऑप्शन कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है, ऐसे में शेयर में उछाल आ सकता है। शुक्रवार को शेयर 251 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
2. Jio Financial Share
Hindi

2. Jio Financial Share

Zomato की तरह ही जियो फाइनेंशियल को भी फ्यूचर-ऑप्शन में शामिल किया जा सकता है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश हैं। शुक्रवार को शेयर 322 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
3. Vedanta Share
Hindi

3. Vedanta Share

वेदांता ने इसी हफ्ते शेयर बाजार को जानकारी दी कि 2 सितंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में डिविडेंड का फैसला करेगी। इसके साथ ही कंपनी के BALCO) को 11.86 करोड़ का ऑर्डर भी मिल है।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

4. APL Apollo Tubes Share

आयरन और स्टील प्रोडक्ट सेग्मेंट की कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स ने शनिवार को शेयर बाजार को डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर तय की है। 26 सितंबर को निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

5. SJVN Share

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड को शुक्रवार को केंद्र सरकार ने नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया है। सोमवार को शेयर में एक्शन दिख सकता है। शुक्रवार के शेयर 133.05 रुपए के लेवल पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Solar Industries India Ltd Share

नवरत्न का दर्जा पाने वाली दूसरी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड है। सोमवार को इसके शेयर में उछाल आ सकता है, जो शुक्रवार को 10,688 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

7. NHPC Share

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को भी केंद्र सरकार ने नवरत्न की कैटेगरी में शामिल किया है। इसका शेयर भी सोमवार को उछल सकता है, जो शुक्रवार को 97.15 रु पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

8. RailTel Share

नवरत्न कंपनी की कैटेगरी में शामिल होने वाली एक और कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर सोमवार को एक्शन में दिख सकता है। जिसका भाव 490 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

15 STOCKS पर लट्टू हुए एक्सपर्ट्स, कहा- लगाओ दांव, दनादन आएगा पैसा !

सितंबर 2024 से बदल जाएंगे 10 नियम, आप पर होगा सीधा असर

Gold Price Today : जानिए आज क्या है 22, 24 कैरेट सोने का रेट

ट्रेडिंग के दौर में FD से मिल रहा तगड़ा रिटर्न, देखें 6 बैंकों की List