ब्रोकरेज नुवामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि Zomato को फ्यूचर एंड ऑप्शन कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है, ऐसे में शेयर में उछाल आ सकता है। शुक्रवार को शेयर 251 रुपए पर बंद हुआ।
Zomato की तरह ही जियो फाइनेंशियल को भी फ्यूचर-ऑप्शन में शामिल किया जा सकता है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश हैं। शुक्रवार को शेयर 322 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
वेदांता ने इसी हफ्ते शेयर बाजार को जानकारी दी कि 2 सितंबर को होने वाली बोर्ड की बैठक में डिविडेंड का फैसला करेगी। इसके साथ ही कंपनी के BALCO) को 11.86 करोड़ का ऑर्डर भी मिल है।
आयरन और स्टील प्रोडक्ट सेग्मेंट की कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स ने शनिवार को शेयर बाजार को डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर तय की है। 26 सितंबर को निवेशकों को डिविडेंड मिलेगा।
सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड को शुक्रवार को केंद्र सरकार ने नवरत्न कंपनी का दर्जा दिया है। सोमवार को शेयर में एक्शन दिख सकता है। शुक्रवार के शेयर 133.05 रुपए के लेवल पर बंद हुए।
नवरत्न का दर्जा पाने वाली दूसरी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड है। सोमवार को इसके शेयर में उछाल आ सकता है, जो शुक्रवार को 10,688 रुपए पर बंद हुए।
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को भी केंद्र सरकार ने नवरत्न की कैटेगरी में शामिल किया है। इसका शेयर भी सोमवार को उछल सकता है, जो शुक्रवार को 97.15 रु पर बंद हुआ।
नवरत्न कंपनी की कैटेगरी में शामिल होने वाली एक और कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर सोमवार को एक्शन में दिख सकता है। जिसका भाव 490 रुपए पर है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।