मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद Tata Group की कंपनी Tata Consumer Products के रिजल्ट जारी किए। 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट कम हुआ है Q4 में रेवेन्यू बढ़ा है।
2023-24 की मार्च तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 9 प्रतिशत बढ़कर 3,927 करोड़ हो गया। इसी दौरान रेवेन्यू 10 परसेंट बढ़कर 15,206 करोड़ रुपए पहुंचा। घरेलू बाजार में प्रदर्शन अच्छा रहा।
चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड EBITDA 22% की बढ़ोतरी के साथ 631 करोड़ रहा। तिमाही के लिए एक्ससेपशनल आइटम्स से कंपनी का प्रॉफिट 12% बढ़कर 509 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
BSE की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान कर दिया है।
टाटा ग्रुप की कंपनी 1 रुपए फेस वैल्यू पर 7.75 रुपए यानी 775% का फाइनल डिविडेंड देगी। कंपनी की आगामी 61वीं सालाना आम बैठक में डिविडेंड को मंजूरी दी जाएगी।
टाटा ग्रुप की कंपनी की वार्षिक आम बैठक में सदस्यों से डिविडेंड की मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के अंदर निवेशकों के अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।