बुधवार को शेयर बाजार को सुजलॉन एनर्जी ने बताया कि कॉर्पोरेट ऑफिस वन अर्थ की बिक्री से जुड़ी 400 करोड़ की डील ओई बिजनेस पार्क प्राइवेट लिमिटेड से की है। गुरुवार को शेयर पर नजर रखें।
बुधवार को अरुण मित्त ने एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। मंदार वी देव अब नए एमडी और सीईओ हैं, जो 1 नवंबर से कार्यभार संभालेंगे। बुधवार को शेयर 1 परसेंट गिरकर 484 रुपए पर बंद हुआ
रेटिंग एजेंसी ICRA ने वेदांता की लॉन्ग रेटिंग अपग्रेड कर AA- से बढ़ाकर AA कर दी है। बुधवार को शेयर 1% गिरकर 459 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर पर इसका असर पड़ सकता है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में बुधवार को 3,727 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। स्टॉक 7.20% चढ़कर 4,774 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में 10.94% की तेजी आ चुकी है, गुरुवार को नजर रखें।
एचडीएफसी बैंक के शेयर में बुधवार को 2,023 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। इस दौरान स्टॉक 0.28% बढ़कर 1,641 रुपए के भाव पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर में उछाल जारी रह सकता है।
रिलायंस के शेयर में बुधवार को 1,811 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। शेयर 0.36% उछलकर 3,029 रुपए के भाव पर बंद हुआ। 5 दिनों में 1.18% की तेजी आ चुकी है। गुरुवार को एक्शन दिख सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में बुधवार को 1,671 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। स्टॉक 0.91% की गिरावट के बाद 1,236 रुपए पर बंद हुआ। 5 दिन में 0.98% तक शेयर ऊपर जा चुका है।
एचएएल के शेयर में बुधवार को 1,544 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। इस दौरान 0.62% की तेजी के साथ शेयर 4,861 रुपए के भाव पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में 4.26% की तेजी आ चुकी है।
कंपनी की बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। साल 2013 से साल 2022 तक कंपनी हर साल कम से कम 20 रुपए और अधिकतम 50 रुपए का डिविडेंड दिया है। गुरुवार को नजर रखें।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।