Hindi

गुरुवार को पैसा बरसा सकते हैं 9 स्टॉक्स, इनसे नजर हटने न दें

Hindi

1. Suzlon Energy Share

बुधवार को शेयर बाजार को सुजलॉन एनर्जी ने बताया कि कॉर्पोरेट ऑफिस वन अर्थ की बिक्री से जुड़ी 400 करोड़ की डील ओई बिजनेस पार्क प्राइवेट लिमिटेड से की है। गुरुवार को शेयर पर नजर रखें।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

2. Exide Industries Ltd Share

बुधवार को अरुण मित्त ने एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया। मंदार वी देव अब नए एमडी और सीईओ हैं, जो 1 नवंबर से कार्यभार संभालेंगे। बुधवार को शेयर 1 परसेंट गिरकर 484 रुपए पर बंद हुआ

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. Vedanta Share

रेटिंग एजेंसी ICRA ने वेदांता की लॉन्ग रेटिंग अपग्रेड कर AA- से बढ़ाकर AA कर दी है। बुधवार को शेयर 1% गिरकर 459 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर पर इसका असर पड़ सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

4. Mazagon Dock Shipbuilders Share

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में बुधवार को 3,727 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। स्टॉक 7.20% चढ़कर 4,774 रुपए पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में 10.94% की तेजी आ चुकी है, गुरुवार को नजर रखें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. HDFC Bank Share

एचडीएफसी बैंक के शेयर में बुधवार को 2,023 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। इस दौरान स्टॉक 0.28% बढ़कर 1,641 रुपए के भाव पर बंद हुआ। गुरुवार को शेयर में उछाल जारी रह सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

6. RIL Share

रिलायंस के शेयर में बुधवार को 1,811 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। शेयर 0.36% उछलकर 3,029 रुपए के भाव पर बंद हुआ। 5 दिनों में 1.18% की तेजी आ चुकी है। गुरुवार को एक्शन दिख सकता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

7. ICICI Bank Share

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में बुधवार को 1,671 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। स्टॉक 0.91% की गिरावट के बाद 1,236 रुपए पर बंद हुआ। 5 दिन में 0.98% तक शेयर ऊपर जा चुका है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

8. HAL Share

एचएएल के शेयर में बुधवार को 1,544 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ। इस दौरान 0.62% की तेजी के साथ शेयर 4,861 रुपए के भाव पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में 4.26% की तेजी आ चुकी है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

9. Maharashtra Scooters Ltd Share

कंपनी की बोर्ड बैठक में डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। साल 2013 से साल 2022 तक कंपनी हर साल कम से कम 20 रुपए और अधिकतम 50 रुपए का डिविडेंड दिया है। गुरुवार को नजर रखें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: iSTOCK

10 शेयर जिन्होंने डुबोई निवेशकों की लुटिया, एक तो 6% से ज्यादा टूटा

रिटर्न पर रिटर्न दे रहा रेलवे का छुपा रुस्तम स्टॉक! RVNL-IRFC से धांसू

₹2 का Penny Stock, दनादन बढ़ रहा भाव, जानें क्या है Future

Teachers Day से पहले खरीदने जा रहें सोना, तो पहले चेक कर लें आज का भाव