Hindi

₹2 का Penny Stock, दनादन बढ़ रहा भाव, जानें क्या है Future

Hindi

Sunshine Capital Ltd share Price

बुधवार, 4 सितंबर को सनशाइन कैपिटल के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है। यह शेयर 2.43 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया है। मंगलवार को भी इसमें 5% तक की तेजी आई थी।

Image credits: Freepik
Hindi

सनशाइन कैपिटल के शेयर में तेजी क्यों

शेयरों में इस तेजी का कारण एक पॉजिटव खबर है। इस NBFC कंपनी ने मैन स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के लिए 196.49 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

सनशाइन कैपिटल की डील क्या है

सनशाइन कैपिटल ने जानकारी दी कि उसने कठुआ, जम्मू और कश्मीर में गैर-API इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड कार्बन स्टील पाइप के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग के लिे टर्म शीट साइन किए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सनशाइन कैपिटल का काम

सनशाइन कैपिटल एक एनबीएफसी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड है। कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज की बिजनेस एक्टिविटीज जैसे शेयरों में कारोबार करती है।

Image credits: Freepik
Hindi

सनशाइन कैपिट शेयर का रिटर्न

सनशाइन कैपिटल का शेयर पिछले एक हफ्ते में 10% और एक महीने में 7% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

Sunshine Capital बोनस शेयर

इसी साल 7 मार्च को सनशाइन कैपिटल स्टॉक एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट हुआ था। निवेशकों के लिए 7:1 रेश्यो में बोनस शेयर जारी किए गए थे, जबकि स्टॉक स्प्लिट 10:1 रेश्यो में हुआ था।।

Image credits: iSTOCK
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: iSTOCK

Teachers Day से पहले खरीदने जा रहें सोना, तो पहले चेक कर लें आज का भाव

भारत के इस शहर बराबर पूरा सिंगापुर, लेकिन कमाई हर भारतीय से 48 गुना

10 शेयर कराएंगे धुआंधार कमाई! बुधवार को रखें नजर, 1 की कीमत मात्र 9 रु

लो जी ! आ गई आपके मन की जॉब, 9 घंटे चैन से सोएं, सैलरी होगी 10 लाख