बुधवार, 4 सितंबर को सनशाइन कैपिटल के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है। यह शेयर 2.43 रुपए के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया है। मंगलवार को भी इसमें 5% तक की तेजी आई थी।
शेयरों में इस तेजी का कारण एक पॉजिटव खबर है। इस NBFC कंपनी ने मैन स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स के साथ मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट के लिए 196.49 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
सनशाइन कैपिटल ने जानकारी दी कि उसने कठुआ, जम्मू और कश्मीर में गैर-API इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस वेल्डेड कार्बन स्टील पाइप के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग के लिे टर्म शीट साइन किए हैं।
सनशाइन कैपिटल एक एनबीएफसी है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रजिस्टर्ड और रेगुलेटेड है। कंपनी फाइनेंशियल सर्विसेज की बिजनेस एक्टिविटीज जैसे शेयरों में कारोबार करती है।
सनशाइन कैपिटल का शेयर पिछले एक हफ्ते में 10% और एक महीने में 7% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।
इसी साल 7 मार्च को सनशाइन कैपिटल स्टॉक एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट हुआ था। निवेशकों के लिए 7:1 रेश्यो में बोनस शेयर जारी किए गए थे, जबकि स्टॉक स्प्लिट 10:1 रेश्यो में हुआ था।।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।