ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने ONGC के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। इसका टारगेट प्राइस 420 रुपए दिया है। 19 सितंबर को शेयर करीब 4% की गिरावट पर 286.50 रु. पर बंद हुआ।
जेफरीज ने पावर ग्रिड के शेयर पर भी खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट 390 रुपए प्रति शेयर रखा है। गुरुवार, 18 सितंबर को शेयर 1.35% तेजी के साथ 335.65 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने NTPC के शेयर का टारगेट प्राइस 485 रुपए दिया है। 19 सितंबर को शेयर 2.38% की तेजी के साथ 424 रुपए के भाव पर बंद हुआ।
Axis Direct ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए ICICI Bank के शेयर को चुना है। इसका टारगेट प्राइस 1350 रुपए और स्टॉपलॉस 1260 रुपए बताया है। गुरुवार को शेयर तेजी के साथ 1,292.60 पर बंद हुआ।
एक्सिस डायरेक्ट ने वोल्टास के शेयर का टारगेट प्राइस 1960 रुपए और स्टॉपलॉस 1895 रुपए बताया है। 19 सितंबर को शेयर सवा दो परसेंट की तेजी के साथ 1,932 रुपए पर बंद हुआ।
Axis Direct ने Nestle शेयर को 2,653 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2710 रुपए और स्टॉपलॉस 2615 रुपए दिया है। गुरुवार को शेयर तेजी के साथ 2,643 पर बंद हुआ।
एक्सिस डायरेक्ट ने Jubilant Foodworks के शेयर का टारगेट प्राइस 730 रुपए और 676 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है। 19 सितंबर को शेयर 3% की तेजी के साथ 697 के भाव पर बंद हुआ।
एक्सिस डायरेक्ट ने CreditAccess Grameen शेयर का टारगेट 1341 रुपए और स्टॉपलॉस 1225 रुपए का दिया है। गुरुवार को शेयर 2.31% की तेजी के साथ 1,269 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।