8 शेयर पर लगा दिया दांव तो पैसों में खेलोगे ! जान लें नाम
Hindi

8 शेयर पर लगा दिया दांव तो पैसों में खेलोगे ! जान लें नाम

1. ONGC Share Price Targe
Hindi

1. ONGC Share Price Targe

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने ONGC के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। इसका टारगेट प्राइस 420 रुपए दिया है। 19 सितंबर को शेयर करीब 4% की गिरावट पर 286.50 रु. पर बंद हुआ।

Image credits: Facebook
2. Power Grid Share Price Target
Hindi

2. Power Grid Share Price Target

जेफरीज ने पावर ग्रिड के शेयर पर भी खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट 390 रुपए प्रति शेयर रखा है। गुरुवार, 18 सितंबर को शेयर 1.35% तेजी के साथ 335.65 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
3.NTPC Share Price Target
Hindi

3.NTPC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने NTPC के शेयर का टारगेट प्राइस 485 रुपए दिया है। 19 सितंबर को शेयर 2.38% की तेजी के साथ 424 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

Image credits: X Twitter
Hindi

4. ICICI Bank Share Price Target

Axis Direct ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए ICICI Bank के शेयर को चुना है। इसका टारगेट प्राइस 1350 रुपए और स्टॉपलॉस 1260 रुपए बताया है। गुरुवार को शेयर तेजी के साथ 1,292.60 पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

5. Voltas Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने वोल्टास के शेयर का टारगेट प्राइस 1960 रुपए और स्टॉपलॉस 1895 रुपए बताया है। 19 सितंबर को शेयर सवा दो परसेंट की तेजी के साथ 1,932 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Nestle Share Price Target

Axis Direct ने Nestle शेयर को 2,653 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 2710 रुपए और स्टॉपलॉस 2615 रुपए दिया है। गुरुवार को शेयर तेजी के साथ 2,643 पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

7. Jubilant Foodworks Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Jubilant Foodworks के शेयर का टारगेट प्राइस 730 रुपए और 676 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है। 19 सितंबर को शेयर 3% की तेजी के साथ 697 के भाव पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

8. CreditAccess Grameen Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने CreditAccess Grameen शेयर का टारगेट 1341 रुपए और स्टॉपलॉस 1225 रुपए का दिया है। गुरुवार को शेयर 2.31% की तेजी के साथ 1,269 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@freelancerparvej

400 पार जाएगा ₹12 वाला शेयर...8000% तक दे चुका है रिटर्न, जानें टारगेट

खरीदें या बेच दें...Vodafone Idea के शेयर में तबाही के बाद क्या करें

Top Loser Stocks: सरपट दौड़ रहे बाजार में भी इन 10 शेयरों ने रुलाया

सोना सस्ता...जानें दिल्ली से लेकर काशी तक आज गोल्ड रेट