Hindi

इन 5 स्टॉक्स पर लट्टू हैं एक्सपर्ट, जानें कब और कैसे लगाएं दांव

Hindi

1. HCL Technologies Share

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने HCL Tech को लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए चुना है। फंडामेंटल अच्छा देख ब्रोकरेज ने इस शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है।

Image credits: Freepik
Hindi

HCL Technologies शेयर का भाव

ब्रोकरेज फर्म ने 12 महीने से ज्यादा के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,805 रुपए दिया है। 15 जुलाई को शेयर 1,568 रुपए पर बंद हुआ। अगले बजट तक 15% रिटर्न की उम्मीद है।

Image credits: Pinterest
Hindi

2. Tech Mahindra Stock

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने टेक महिंद्रा में लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह दी है। 12 महीने से ज्यादा के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,715 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

Image credits: freepik
Hindi

टेक महिंद्रा शेयर का रिटर्न

15 जुलाई को टेक महिंद्रा के शेयर 1,500 रुपए पर बंद हुए। इस हिसाब से इस शेयर से 1 साल से ज्यादा समय में या अगले बजट तक 14 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

3. Marico Share

शेयरखान ने Marico शेयर को भी लॉन्ग टर्म निवेश के लिए चुना है। 12 महीने से ज्यादा समय के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 755 रुपए प्रति शेयर बताया है।

Image credits: freepik
Hindi

Marico Share Price

सोमवार, 15 जुलाई को कंपनी का शेयर 652 रुपए पर बंद हुआ था। इस हिसाब से Marico में पैसा लगाने से अगले बजट तक 16 परसेंट का जोरदार रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

4. Granules India Stock

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए Granules India शेयर को भी चुना है। 12 महीनों से ज्यादा समय के लिए इसका टारगेट प्राइस 600 रुपए रखा है।

Image credits: freepik
Hindi

Granules India शेयर का भाव

15 जुलाई को बाजार बंद होने पर इस शेयर का भाव 520 रुपए था। इस तरह अगले बजट तक इसमें पैसा लगाने पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

Image credits: freepik
Hindi

5. PNC Infratech Stock

शेयरखान ने लॉन्ग टर्म के लिए PNC Infratech को भी चुना है। इस शेयर में बाय की रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस 12 महीनों से ज्यादा समय के लिए 660 रुपए तय किया है।

Image credits: freepik
Hindi

PNC Infratech Share Price

सोमवार को शेयर बाजार बंद होने पर स्टॉक का रेट 529 रुपए था। इस हिसाब से अगर अभी PNC Infratech में निवेश किया तो अगले बजट तक 25% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: freepik