Hindi

ब्रोकर बोला बेचो! सबको धता बता 1.5% उछल गया Software कंपनी का शेयर

Hindi

Nazara Technologies के शेयरों का कमाल

सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies के शेयर ने तो कमाल ही कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म की नेगेटिव रेटिंग के बाद भी शेयर में तेजी दिख रही है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

1.50% तक उछला नाजरा टेक्नोलॉजी का स्टॉक

बुधवार 19 फरवरी को नाजरा टेक्नोलॉजी के शेयर में करीब 1.50% की तेजी है। दोपहर 3 बजे तक स्टॉक 933.55 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

इंट्रा-डे में 945 के हाई तक पहुंचा शेयर

इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय नाजरा टेक्नोलॉजी का शेयर 945 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। वहीं नीचे की ओर 904 रुपए तक भी गिर गया था।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

ब्रोकरेज फर्म ने जताई शेयर में गिरावट की आशंका

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बाय कॉल में शेयर प्राइस में गिरावट की आशंका जताते हुए इसमें 28 प्रतिशत तक की गिरवट के संकेत दिए हैं। हालांकि, फर्म ने शेयर में वेट एंड वॉच व्यू दिया है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

लॉन्गटर्म में मुनाफा दे सकता है Stock

CLSA का कहना है कि लॉन्गटर्म में इस शेयर में अच्छा प्रॉफिट बनाया जा सकता है। हालांकि, शॉटटर्म में मुनाफे की गुंजाइश नहीं दिख रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

तीसरी तिमाही में Nazara Tech को बड़ा नुकसान

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में करीब 53% की कमी आई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 13.7 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 29.5 करोड़ था।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

कंपनी के रेवेन्यू में हुआ इजाफा

हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 66.9 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले साल ये 320 करोड़ था, जो इस साल बढ़कर 534 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

52 वीक हाई एंड लो

कंपनी का 52 वीक लो 590.85 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1124.15 रुपए है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 8,143 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Image credits: Freepik@logoland.kamrul

गर्मी पड़ने से पहले खरीद लें Power Stock, पैसा बरसेगा छप्पड़फाड़!

1 लाख लगाओ, खूब कमाओ! ये 15 बिजनेस बदल देंगे आपकी किस्मत

Top Loser: इन 10 शेयरों ने चौपट किया बुधवार, कहीं के नहीं रहे निवेशक

20% उछल रॉकेट बना ये Stock, भर-भरकर रिटर्न दे रहे ये 10 शेयर