सॉफ्टवेयर सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies के शेयर ने तो कमाल ही कर दिया है। ब्रोकरेज फर्म की नेगेटिव रेटिंग के बाद भी शेयर में तेजी दिख रही है।
बुधवार 19 फरवरी को नाजरा टेक्नोलॉजी के शेयर में करीब 1.50% की तेजी है। दोपहर 3 बजे तक स्टॉक 933.55 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।
इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय नाजरा टेक्नोलॉजी का शेयर 945 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। वहीं नीचे की ओर 904 रुपए तक भी गिर गया था।
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बाय कॉल में शेयर प्राइस में गिरावट की आशंका जताते हुए इसमें 28 प्रतिशत तक की गिरवट के संकेत दिए हैं। हालांकि, फर्म ने शेयर में वेट एंड वॉच व्यू दिया है।
CLSA का कहना है कि लॉन्गटर्म में इस शेयर में अच्छा प्रॉफिट बनाया जा सकता है। हालांकि, शॉटटर्म में मुनाफे की गुंजाइश नहीं दिख रही है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में करीब 53% की कमी आई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 13.7 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 29.5 करोड़ था।
हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 66.9 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले साल ये 320 करोड़ था, जो इस साल बढ़कर 534 करोड़ रुपए से ज्यादा हो चुका है।
कंपनी का 52 वीक लो 590.85 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1124.15 रुपए है। फिलहाल इसका मार्केट कैप 8,143 करोड़ रुपए है।
शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।