Hindi

अथाह पैसा कमाकर देंगे ये 10 Stocks! अभी खरीदा तो बल्ले-बल्ले

Hindi

1. Titan Share Price Target

टाइटन के शेयर के लिए ब्रोकरेज Macquarie ने 4,150 रुपए, Morgan Stanley ने 3,876 रुपए और Goldman Sachs ने 3,900 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 3,432.85 रुपए पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

2. ITC Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटीसी के शेयर का टारगेट प्राइस 520 रुपए दिया है। जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर 505 रुपए और मैक्वायिरी ने 530 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 430.10 रु पर है।

Image credits: freepik@jannoon028
Hindi

3. LIC Housing Finance Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने शेयर का टारगेट प्राइस 735 रुपए, जेफरीज ने 700 रुपए और सिटी ने 851 रुपए दिया है। अभी शेयर 577.35 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Bharti Airtel Share Price Target

भारतीय एयरटेल के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म Citi ने 1,900 रुपए, HSBC ने 1,940 रुपए और Macquarie ने 1,710 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 1,678 रुपए पर है।

Image credits: Getty
Hindi

5. Swiggy Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने स्विगी के शेयर का टारगेट प्राइस 620 रुपए, UBS ने 515 रुपए और CLSA ने 726 रुपए दिया है। अभी शेयर 381.20 रुपए पर है।

Image credits: Our own
Hindi

6. M&M Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,515 रुपए दिया है। अभी शेयर 3197.75 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

7. JK Cement Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने जेके सीमेंट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,630 रुपए दिया है। 7 फरवरी को शेयर 4,882.50 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

8. ICICI Bank Share Price Target

ICICI बैंक के शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। एक साल के लिए शेयर का टारगेट 1,550 रुपए दिया है। 7 फरवरी को शेयर 1257.55 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

9. Shriram Finance Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने एनबीएफसी श्रीराम फाइनेंस पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपए दिया है। 7 फरवरी को शेयर 559.30 रुपए बंद हुआ।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

10. Max Healthcare Share Price Target

हॉस्पिटल कंपनी मैक्स हेल्थकेयर के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने बाय करने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,380 रुपए दिया है। 7 फरवरी को शेयर 1,139.65 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Tenso

अडानी बेटे की शादी में चाहकर भी नहीं कर पाए 1 काम, बोले-माफी चाहता हूं

दिल्ली वालों चूकना मत! सस्ता सोना खरीदने का BIG मौका, देखें Gold रेट

30 की उम्र में 1.75 लाख करोड़ की मालकिन, कौन है यह खूबसूरत लड़की?

बाजार लाल फिर भी धमाल! एक झटके में 10% उछल इन शेयरों ने किया मालामाल