टाइटन के शेयर के लिए ब्रोकरेज Macquarie ने 4,150 रुपए, Morgan Stanley ने 3,876 रुपए और Goldman Sachs ने 3,900 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 3,432.85 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटीसी के शेयर का टारगेट प्राइस 520 रुपए दिया है। जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर 505 रुपए और मैक्वायिरी ने 530 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 430.10 रु पर है।
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने शेयर का टारगेट प्राइस 735 रुपए, जेफरीज ने 700 रुपए और सिटी ने 851 रुपए दिया है। अभी शेयर 577.35 रुपए पर है।
भारतीय एयरटेल के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म Citi ने 1,900 रुपए, HSBC ने 1,940 रुपए और Macquarie ने 1,710 रुपए का टारगेट दिया है। अभी शेयर 1,678 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म JP Morgan ने स्विगी के शेयर का टारगेट प्राइस 620 रुपए, UBS ने 515 रुपए और CLSA ने 726 रुपए दिया है। अभी शेयर 381.20 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,515 रुपए दिया है। अभी शेयर 3197.75 रुपए पर है।
मोतीलाल ओसवाल ने जेके सीमेंट के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,630 रुपए दिया है। 7 फरवरी को शेयर 4,882.50 रुपए पर बंद हुआ।
ICICI बैंक के शेयर पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। एक साल के लिए शेयर का टारगेट 1,550 रुपए दिया है। 7 फरवरी को शेयर 1257.55 रुपए पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल ने एनबीएफसी श्रीराम फाइनेंस पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपए दिया है। 7 फरवरी को शेयर 559.30 रुपए बंद हुआ।
हॉस्पिटल कंपनी मैक्स हेल्थकेयर के शेयर को मोतीलाल ओसवाल ने बाय करने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,380 रुपए दिया है। 7 फरवरी को शेयर 1,139.65 रुपए पर बंद हुआ।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।