एक्सपर्ट्स ने पेटीएम के शेयर का टारगेट प्राइस 770 रुपए और स्टॉप लॉस 550 रुपए बताया है। सोमवार सुबह 10 बजे तक ये शेयर 2 परसेंट से ज्यादा टूटकर 607.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने पीएसयू स्टॉक NTPC का टारगेट प्राइस 431 रुपए और स्टॉपलॉल 410 रुपए बताया है। सोमवार सुबह 10 बजे तक शेयर गिरावट के साथ 414.20 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
सोमवार को सुबह 10 बजे तक डीएलएफ के शेयर में तेजी है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को 845 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 860-880 रुपए और स्टॉपलॉस 828 रुपए बताया है।
टीसीएस का शेयर सोमवार को गिरावट के बाद 4,548.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने इसे 4,520 से 4,560 रुपए तक खरीदने की सलाह दी है, टारगेट 4700- 4780 रुपए दिया है।
इस शेयर में भी सोमवार को तेजी आई है। एक्सपर्ट्स ने इसे 6100 से 6150 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 6500 रुपए और स्टॉपलॉस 5,850 रुपए दिया है।
सोमवार, 2 सितंबर को शेयर बाजार के खुलते ही सेंसेक्स ने 82,725 नया रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं, निफ्टी 25,333 के लेवल पर पहुंच गई। IT और बैंकिंग शेयरों में तेजी आई है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।