Hindi

Share Market : शेयर बाजार की तेजी में मालामाल बना सकते हैं 5 STOCKS

Hindi

1. Paytm Share

एक्सपर्ट्स ने पेटीएम के शेयर का टारगेट प्राइस 770 रुपए और स्टॉप लॉस 550 रुपए बताया है। सोमवार सुबह 10 बजे तक ये शेयर 2 परसेंट से ज्यादा टूटकर 607.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

2. NTPC Share

मार्केट एक्सपर्ट्स ने पीएसयू स्टॉक NTPC का टारगेट प्राइस 431 रुपए और स्टॉपलॉल 410 रुपए बताया है। सोमवार सुबह 10 बजे तक शेयर गिरावट के साथ 414.20 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

3. DLF Share

सोमवार को सुबह 10 बजे तक डीएलएफ के शेयर में तेजी है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर को 845 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 860-880 रुपए और स्टॉपलॉस 828 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

4. TCS Share

टीसीएस का शेयर सोमवार को गिरावट के बाद 4,548.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने इसे 4,520 से 4,560 रुपए तक खरीदने की सलाह दी है, टारगेट 4700- 4780 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@shashikasameeraj
Hindi

5. LTIMindtree Share

इस शेयर में भी सोमवार को तेजी आई है। एक्सपर्ट्स ने इसे 6100 से 6150 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 6500 रुपए और स्टॉपलॉस 5,850 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

आज शेयर बाजार कैसा है

सोमवार, 2 सितंबर को शेयर बाजार के खुलते ही सेंसेक्स ने 82,725 नया रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं, निफ्टी 25,333 के लेवल पर पहुंच गई। IT और बैंकिंग शेयरों में तेजी आई है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@aucdesignart