गरीबों के लिए एक रुपये वाली फायदेमंद पॉलिसी
Hindi

गरीबों के लिए एक रुपये वाली फायदेमंद पॉलिसी

गरीबों प्रधानमंत्री की एक रुपये प्रीमियम वाली पॉलिसी काफी फायदे का सौदा है। प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत हर महीने एक रुपये प्रीमियम देकर आप चिंता मुक्त हो सकते हैं।

गरीबों की सहायता के लिए खास है PMSBY
Hindi

गरीबों की सहायता के लिए खास है PMSBY

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना गरीबों के लिए काफी लाभादायक है। इसके जरिए कम प्रीमियम पर आपको भविष्य की परेशानी से बचने का रास्ता मिल जाता है। 

Image credits: Getty
हर माह एक रुपये प्रीमियम पर 2 लाख का रिस्क कवर
Hindi

हर माह एक रुपये प्रीमियम पर 2 लाख का रिस्क कवर

प्रधानमंत्री की इस पॉलिसी में उपभोक्ता को हर माह एक रुपये प्रीमियम भरने पर 2 लाख रुपये तक का रिस्क कवर मिलेगा। सरकार की ये सबसे सस्ती एक्सीडेंटल इंश्योरेंस स्कीम है। 

Image credits: freepik
गरीबों की सुरक्षा को लिए चलाई गई योजना
Hindi

गरीबों की सुरक्षा को लिए चलाई गई योजना

जिंदगी में दुर्घटना कब हो जाए कुछ कह नहीं सकते और गरीबों के लिए अस्पताल का खर्च उठना भी मुश्किल होता है। इसलिए पीएम की ओर से चलाई गई ये स्कीम उनके लिए मददगार साबित होगी।

Image credits: freepik
Hindi

बीमा राशि अकाउंट से खुद ही कट जाती है

पीएमएसबीवाई के खाते से अपने आप ही हर महीने एक रुपये कट जाता है। व्यक्ति का इंश्योरेंस पूरे एक साल की अवधि के लिए जून से अगले साल मई तक के लिए होता है।

Image credits: freepik
Hindi

हादसे में व्यक्ति की मौत पर मिलती है पूूरी राशि

पीएमएसबीवाई के अंतर्गत यदि उपभोक्ता की मौत हो जाती है या वह शारीरिक रूप से पूरी तरह विकलांग हो जाता है तो उसे 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट बीमा मिलता है। 

Image credits: freepik

Gold Rate: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना? जानें कितनी बढ़ गई चांदी

Share Market : सोमवार को पैसा छाप सकते हैं 8 स्टॉक्स, रखें नजर

15 STOCKS पर लट्टू हुए एक्सपर्ट्स, कहा- लगाओ दांव, दनादन आएगा पैसा !

सितंबर 2024 से बदल जाएंगे 10 नियम, आप पर होगा सीधा असर