Hindi

Gold Rate: हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना? जानें कितनी बढ़ गई चांदी

Hindi

बीते एक हफ्ते में सोना-चांदी दोनों हुए महंगे

बीते हफ्ते के दौरान सोना-चांदी दोनों ही महंगे हुए हैं। सोना जहां 550 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ा है, वहीं चांदी में 400 रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

जानें हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ Gold

बीते शनिवार यानी 24 अगस्त को सोना 71,424 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं अब ये 71,958 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी एक हफ्ते के दौरान सोना 543 रुपए महंगा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

इस साल अब तक 8000 रुपए महंगा हुआ Gold

IBJA के मुताबिक, इस साल अब तक सोने की कीमत 8000 रुपए तक महंगी हो चुकी हैं। 1 जनवरी को सोना 63352 रुपए पर था, वहीं अब ये 71958 है। यानी 8 महीने में सोना 8606 रुपए महंगा हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

सोने में अभी और आएगी तेजी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले कुछ महीनों में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी। इसकी सबसे बड़ी वजह भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ नवंबर से शादी-ब्याह आने वाले हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साल के अंत तक 78 हजार पहुंच सकता है सोना

विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल के आखिर तक सोने के भाव 78000 रुपए तक पहुंच सकते हैं। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलो के भाव को छू सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

एक हफ्ते में 400 रुपए महंगी हुई चांदी

IBJA के मुताबिक, एक हफ्ते में चांदी 400 रुपए महंगी हुई है। 24 अगस्त को चांदी 84615 रुपए पर थी, वहीं अब ये 85019 रुपए प्रति किलो पर है। यानी हफ्तेभर में चांदी 404 रुपए महंगी हुई है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

8 महीने में कितनी महंगी हुई चांदी

चांदी की बात करें तो पिछले 8 महीने में ये 11624 रुपए महंगी हुई है। 1 जनवरी को चांदी 73395 रुपए पर थी, वहीं अब इसके दाम 85019 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं।

Image Credits: Our own