Hindi

Power Stock में आने वाला है जोरदार करंट, दे चुका है 1300% का रिटर्न

Hindi

पावर स्टॉक्स में BUY रेटिंग

ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा (Nomura) ने का मानना है कि भारत में पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ हो सकती है। FY22-32 तक 9.25 लाख Cr का बड़ा निवेश का अवसर है

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

GE Vernova T&D India

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने पावर सेक्टर की कंपनी GE Vernova T&D India पर कवरेज करने की शुरू की है, जो पिछले 100 सालों से मौजूद T&D सेगमेंट की प्रमुख लीडिंग कंपनियों में शामिल है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

GE Vernova T&D India क्या करती है

कंपनी पावर ट्रांसफॉर्मर, सर्किट ब्रेकर्स, स्विचर्स, इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफॉर्मर, सब-स्टेशन इक्विपमेंट्स, हाई वोल्टेज डीसी बनाती है। जेनरेशन सोर्स से ग्रिड तक पावर पहुंचाती है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

GE Vernova T&D India में ग्रोथ का अनुमान

FY24-27 तक कंपनी की सेल्स, EBITDA, EPS में एवरेज 32%,63%,76% तक CAGRs ग्रोथ का अनुमान है। डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग का कंपनी को लाभ मिल रहा है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

GE Vernova T&D India Portfolio

कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने, कॉस्ट घटाने और बैलेंसशीट को मजबूत बनाने पर है। ये एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो बेहद दमदार हैं।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

GE Vernova Share Price

कंपनी की ग्रोथ को लेकर तमाम अपॉर्च्युनिटी को ध्यान में रखकर नोमुरा ने GE Vernova T&D India के शेयर में BUY रेटिंग दी है। 7 नवंबर की दोपहर 2 बजे तक शेयर 1,770 रु पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

GE Vernova Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर का टारगेट 2,500 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 45% ज्यादा है। मतलब अगर ये शेयर अगर पोर्टफोलियो में है तो आने वाला समय अच्छा मुनाफा हो सकता है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

GE Vernova Share Return History

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने इस साल अब तक 240% तक का रिटर्न दे चुका है। एक साल में 350% और दो साल में 1,290% से अधिक का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@megafilm