Hindi

Power Stock में आने वाला है जोरदार करंट, दे चुका है 1300% का रिटर्न

Hindi

पावर स्टॉक्स में BUY रेटिंग

ग्लोबल ऐनालिस्ट नोमुरा (Nomura) ने का मानना है कि भारत में पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में जबरदस्त ग्रोथ हो सकती है। FY22-32 तक 9.25 लाख Cr का बड़ा निवेश का अवसर है

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

GE Vernova T&D India

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने पावर सेक्टर की कंपनी GE Vernova T&D India पर कवरेज करने की शुरू की है, जो पिछले 100 सालों से मौजूद T&D सेगमेंट की प्रमुख लीडिंग कंपनियों में शामिल है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

GE Vernova T&D India क्या करती है

कंपनी पावर ट्रांसफॉर्मर, सर्किट ब्रेकर्स, स्विचर्स, इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफॉर्मर, सब-स्टेशन इक्विपमेंट्स, हाई वोल्टेज डीसी बनाती है। जेनरेशन सोर्स से ग्रिड तक पावर पहुंचाती है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

GE Vernova T&D India में ग्रोथ का अनुमान

FY24-27 तक कंपनी की सेल्स, EBITDA, EPS में एवरेज 32%,63%,76% तक CAGRs ग्रोथ का अनुमान है। डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग का कंपनी को लाभ मिल रहा है।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

GE Vernova T&D India Portfolio

कंपनी का फोकस मार्केट शेयर बढ़ाने, कॉस्ट घटाने और बैलेंसशीट को मजबूत बनाने पर है। ये एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जिसके प्रोडक्ट्स पोर्टफोलियो बेहद दमदार हैं।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

GE Vernova Share Price

कंपनी की ग्रोथ को लेकर तमाम अपॉर्च्युनिटी को ध्यान में रखकर नोमुरा ने GE Vernova T&D India के शेयर में BUY रेटिंग दी है। 7 नवंबर की दोपहर 2 बजे तक शेयर 1,770 रु पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

GE Vernova Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर का टारगेट 2,500 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 45% ज्यादा है। मतलब अगर ये शेयर अगर पोर्टफोलियो में है तो आने वाला समय अच्छा मुनाफा हो सकता है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

GE Vernova Share Return History

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने इस साल अब तक 240% तक का रिटर्न दे चुका है। एक साल में 350% और दो साल में 1,290% से अधिक का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

खरीदो और भूल जाओ...CROREPATI बनाकर ही दम लेंगे ये 8 शेयर!

7 Nov: गिरे बाजार में भी 17% उछला ये Stock, पारस पत्थर बने ये 10 शेयर

छठ पूजा के तीसरे दिन UP में सोना महंगा, जानें बिहार में आज का Gold रेट

कहीं आपके पास भी तो नहीं ये 4 स्टॉक्स? गुरुवार को करा सकते हैं नुकसान