Hindi

मोदी 3.0 की आहट से फटाफट भागा ये स्टॉक, खटाखट बढ़ गया मार्केट कैप

Hindi

SBI के शेयर का रिकॉर्ड

सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों (SBI Share Price) में जोरदार तेजी देखने को मिली। इंट्राडे में स्टॉक करीब 10% बढ़कर 912.10 रुपए के नए स्तर पर पहुंच गए।

Image credits: Getty
Hindi

SBI का मार्केट कैप

भारतीय स्‍टेट बैंक का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपए पार चला गया है। इस लिहाज से एसबीआई अब 7वीं लिस्टेड कंपनी बन गया है। ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली एसबीआई पहली PSU है।

Image credits: Freepik
Hindi

SBI से पहले की 7 कंपनियां

एसबीआई से पहले जिन 7 कंपनियों का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ से ज्यादा है, उसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HDFC, भारती एयरटेल, इंफोसिस और ICICI बैंक हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

SBI स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल

पिछले 6 महीनों में एसबीआई के स्टॉक्स में 61% की जोरदार तेजी आई है। यह बैंक स्‍टॉक 564 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर अब 912 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

एसबीआई शेयर का 1 साल का रिटर्न

SBI शेयर ने एक साल में निवेशकों को 54 परसेंट का रिटर्न दिया है। 2024 में अब तक यह बैंक स्‍टॉक 41 फीसदी का मुनाफा करवा चुका है। 5 साल में रिटर्न करीब 165 परसेंट है।

Image credits: freepik
Hindi

SBI शेयर का टारगेट

एसबीआई के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 925 रुपए तय किया था, जिसे बरकरार रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Pexels