सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों (SBI Share Price) में जोरदार तेजी देखने को मिली। इंट्राडे में स्टॉक करीब 10% बढ़कर 912.10 रुपए के नए स्तर पर पहुंच गए।
भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपए पार चला गया है। इस लिहाज से एसबीआई अब 7वीं लिस्टेड कंपनी बन गया है। ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली एसबीआई पहली PSU है।
एसबीआई से पहले जिन 7 कंपनियों का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ से ज्यादा है, उसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HDFC, भारती एयरटेल, इंफोसिस और ICICI बैंक हैं।
पिछले 6 महीनों में एसबीआई के स्टॉक्स में 61% की जोरदार तेजी आई है। यह बैंक स्टॉक 564 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर अब 912 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।
SBI शेयर ने एक साल में निवेशकों को 54 परसेंट का रिटर्न दिया है। 2024 में अब तक यह बैंक स्टॉक 41 फीसदी का मुनाफा करवा चुका है। 5 साल में रिटर्न करीब 165 परसेंट है।
एसबीआई के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 925 रुपए तय किया था, जिसे बरकरार रखा है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।