Hindi

Tata के जिस शेयर की चर्चा सबसे कम, उसी ने दिया 500% से ज्यादा रिटर्न

Hindi

टाटा के शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment Corporation) के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले 2 सेशन में यह स्टॉक 25% तक बढ़ चुका है।

Image credits: X Twitter
Hindi

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन शेयर में तेजी क्यों

टाटा संस ने जब से 20,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज चुकाया है, तब से टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन में तेजी देखने को मिल रही है। यह शेयर 5 महीने के हाई लेवल पर पहुंच गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

Tata Investment Corporation Share Price

बुधवार को टाटा इन्वेस्टमेंट का शेयर गिरावट के साथ 7,197 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। मार्च 2020 में आई गिरावट में यह शेयर 590 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गया था।

Image credits: Pexels
Hindi

Tata Investment Corporation Share High

टाटा इन्वेस्टमेंट का शेयर इसी साल अपने 52वीक हाई लेवल पर पहुंच गया था। तब यह शेयर 9,756 रुपए के लेवल को छुआ था।

Image credits: Freepik
Hindi

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन शेयर रिटर्न

पिछले 5 दिनों से इस शेयर में तेजी थी। बुधवार को इसमें गिरावट आई। पिछले एक साल में BSE पर 224.52% और तीन साल में 519.36% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन क्या काम करती है

यह कंपनी लिस्टेड और अन-लिस्टेड इक्विटी स्टॉक्स, लोन उपकरणों और अलग-अलग उद्योगों में टाटा कंपनियों के म्यूचुअल फंड में निवेश का काम देखती है। RBI की रजिस्टर्ड NBFC है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

टाटा के बाकी शेयरों का हाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा संस ने लोन चुकाकर अपने प्रमोटरों के रिस्क को कम कर दिया है। जिसके बाद उसके शेयरों में तेजी आई है। TCS से लेकर बाकी शेयरों में उछाल देखने को मिला है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: iSTOCK

तो क्या अटक जाएगी PM किसान निधि की 18वीं किस्त! जानें कारण

Gold Rate Today: दिल्ली में आज सस्ता हुआ सोना, जानें बाकी शहरों का हाल

बुधवार को बल्ले-बल्ले कर सकते हैं 8 शेयर, पांच की कीमत 20 रु से भी कम

कितना होना चाहिए लाइफ इंश्योरेंस, क्या फैमिली के लिए 1 Cr का बीमा काफी