Hindi

मोदी सरकार में TDP के आते ही इन शेयरों को लगे पंख, जबरदस्त तेजी

Hindi

टीडीपी का शानदार प्रदर्शन

आंध्रा प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की TDP ने गजब का प्रदर्शन किया है। 175 में से 135 सीटें जीत ली है। इधर केंद्र में उनकी एनडीए की सरकार बन रही है, जिससे कई शेयरों को पंख लग गए हैं।

Image credits: tdp twitter
Hindi

TDP की जीत से इन शेयरों में तेजी

टीडीपी की जबरदस्त जीत के बाद बुधवार को शेयर बाजार में केसीपी लिमिटेड, हैरीटेज फूड्स और अमारा राजा एनर्जी के स्टॉक्स में करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Image credits: freepik
Hindi

टीडीपी और इन स्टॉक्स का क्या संबंध

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैरीटेज फूड्स (Heritage Foods) में चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश प्रमोटर हैं। बुधवार को 20 परसेंट की तेजी के साथ शेयर 546.95 रु. पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

Amara Raja और TDP कनेक्शन

अमारा राजा Amara Raja Share price) के एमडी जयदेव गल्ला टीडीपी के पूर्व एमपी हैं। इस शेयर में बुधवार को 12.27 फीसदी की तेजी आई, शेयर 1216 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

TDP और केसीपी लिमिटेड का कनेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीडीपी के अमरावती को लेकर ड्रीम प्रोजेक्ट का फायदा केसीपी लिमिटेड के शेयरों पर देखने को मिला। अमरावती में यह कंपनी स्थिति है और नायडू की जीत से शेयर उछले।

Image credits: freepik
Hindi

सीमेंट-शुगर सेक्टर के शेयर

केसीपी (KCP share) सीमेंट और शुगर सेक्टर की कंपनी है, जो उसी अमरावती में है, जो चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। जिसे वे प्रदेश की राजधानी बनाना चाहते रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

KCP शेयर प्राइस

टीडीपी की जीत से इस प्रोजेक्ट में तेजी आ सकती है, जिसका फायदा इस कंपनी को हो सकता है। बुधवार को 19.55% तेजी के साथ शेयर 201.8 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Pinterest