RBI ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया है। इसके अलावा ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए ग्राहकों को जोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
इस खबर का असर गुरुवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में देखने को मिला। बैंक का स्टॉक करीब 11% टूट गया।
फिलहाल कोटक महिन्द्रा बैंक का शेयर 10.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1644 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
बैंक पर एक्शन की वजह बताते हुए RBI ने कहा 2022-2023 के बीच उसने पर्याप्त IT इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं होने को लेकर बैंक को अपनी चिंता जताई थी, लेकिन बैंक ने इन कमियों को दूर नहीं किया।
कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2064 रुपए है। वहीं लो लेवल की बात करें तो यह 1602 रुपए है, जो इसने आज ही टच किया है।
कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयर में गिरावट के चलते इसका मार्केट कैप भी घटकर 3,26,714 करोड़ रुपए रह गया है।
शेयर बाजार की बात करें तो फिलहाल सेंसेक्स में 23 प्वाइंट की गिरावट है। वहीं, निफ्टी भी 8 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड 22400 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।