रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स का काम करने वाली रियल्टी कंपनी Alembic Ltd का शेयर 11 दिसंबर को ताबड़तोड़ एक्शन में है। इस शेयर में दोपहर 2.30 बजे तक 9.99% की तेजी आई है।
टेक्निकल चार्ट पर ब्रेकआउट के बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले दो हफ्ते में शेयर 15% से ज्यादा तेजी आई है। 11 दिसंबर दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 151.78 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसे 147 रुपए की रेंज में खरीदना है। गिरावट आने पर 141 रुपए की रेंज में एवरेज करना है।
HDFC सिक्योरिटीज ने तीन महीने यानी 90 दिनों के लिए इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 157.50 रुपए और दूसरा 176 रुपए दिया है। 136.7 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
शॉर्ट टर्म में शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है। Alembic के शेयर ने डबल बॉटम पैटर्न को ब्रेक कर अच्छा मोमेंटम दिखाया है। कमाई करने के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है।
शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पिछले 25 सालों में 20 साल इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है। दिसंबर 2024 में भी इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इसका एवरेज रिटर्न 12.5% है।
इस शेयर ने इसी साल 23 अगस्त को स्टॉक अपना 52 वीक हाई लेवल 169 रुपए बनाया था, जो इसका ऑल टाइम हाई भी है। दिसंबर महीने में इसका लो लेवल 130 रुपए का रहा।
इस साल अब तक Alembic Share ने 60% और एक साल में 65% का रिटर्न दिया है। पिछले एक हफ्ते में करीब 9%, दो हफ्ते में 15% और एक महीने में 9% का मुनाफा शेयर करा चुका है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।