Hindi

2025 में पाएं अमेजिंग रिटर्न,सिर्फ 90 दिनों के लिए खरीदें ₹150 का शेयर

Hindi

रियल्टी स्टॉक में जबरदस्त तेजी

रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स का काम करने वाली रियल्टी कंपनी Alembic Ltd का शेयर 11 दिसंबर को ताबड़तोड़ एक्शन में है। इस शेयर में दोपहर 2.30 बजे तक 9.99% की तेजी आई है।

Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi

Alembic Ltd Share Price

टेक्निकल चार्ट पर ब्रेकआउट के बाद इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई है। पिछले दो हफ्ते में शेयर 15% से ज्यादा तेजी आई है। 11 दिसंबर दोपहर 2.30 बजे तक शेयर 151.78 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

तीन महीने में शेयर देगा तगड़ा रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने अगले 3 महीने के लिहाज से इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसे 147 रुपए की रेंज में खरीदना है। गिरावट आने पर 141 रुपए की रेंज में एवरेज करना है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

Alembic Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने तीन महीने यानी 90 दिनों के लिए इस शेयर का पहला टारगेट प्राइस 157.50 रुपए और दूसरा 176 रुपए दिया है। 136.7 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा देगा शेयर

शॉर्ट टर्म में शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है। Alembic के शेयर ने डबल बॉटम पैटर्न को ब्रेक कर अच्छा मोमेंटम दिखाया है। कमाई करने के लिए इसमें निवेश किया जा सकता है।

Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi

Alembic Ltd Share Return

शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद पिछले 25 सालों में 20 साल इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है। दिसंबर 2024 में भी इसका पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इसका एवरेज रिटर्न 12.5% है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

Alembic Share Price History

इस शेयर ने इसी साल 23 अगस्त को स्टॉक अपना 52 वीक हाई लेवल 169 रुपए बनाया था, जो इसका ऑल टाइम हाई भी है। दिसंबर महीने में इसका लो लेवल 130 रुपए का रहा।

Image credits: Freepik
Hindi

Alembic Share : एक साल का रिटर्न

इस साल अब तक Alembic Share ने 60% और एक साल में 65% का रिटर्न दिया है। पिछले एक हफ्ते में करीब 9%, दो हफ्ते में 15% और एक महीने में 9% का मुनाफा शेयर करा चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@juanroballo

11% तेजी से रॉकेट बना ये शेयर, इन 10 Stock में भी चांदी काट रहे निवेशक

Mobikwik IPO में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

हैप्पी-हैप्पी हो जाएगा न्यू ईयर, आज ही खरीद लें 7 STOCKS

बेटी की शादी के लिए खरीदने जा रहे गहने? पहले जान लें आज सोने का भाव