Hindi

Mobikwik IPO में पैसा लगाना चाहिए या नहीं?

Hindi

Mobikwik IPO

डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाले मोबिक्विक का IPO आज बुधवार, 11 दिसंबर 2024 से खुल गया है। इसके जरिए कंपनी का प्लान 572 करोड़ रुपए जुटाना है।

Image credits: Getty
Hindi

Mobikwik IPO Price Band

मोबिक्विक आईपीओ का प्राइस बैंड 265-279 रुपए है। ग्रे मार्केट में इस शेयर का प्राइस काफी अच्छा चल रहा है। यह 136 रुपए के प्रीमियम यानी करीब 415 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

Mobikwik IPO : कितना पैसा लगा सकते हैं

आईपीओ का रिटेल का हिस्सा पूरा भर चुका है। अभी तीन दिन तक अप्लाई कर सकते हैं। हर निवेशक को कम से कम 53 शहरों के लिए अप्लाई करना है, जिसके लिए 14,787 रुपए खर्च करने होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

Mobikwik IPO Allotment

इस आईपीओ में 13 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। 16 दिसंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा। 17 दिसंबर तक डिमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे। 18 दिसंबर को शेयर मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Mobikwik IPO में कितने लॉट ले सकते हैं

रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए तक के लिए बोली लगा सकते हैं। मतलब एक साल 13 लॉट यानी 689 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@illust_unicorn
Hindi

Mobikwik IPO : कंपनी का क्या है प्लान

एक्सचेंज में दी जानकारी के अनुसार, कंपनी आईपीओ के पैसों को पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज में विस्तार करने, रिसर्च और डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग (ML) और AI में लगाएगी।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

Mobikwik IPO सब्सक्राइब करें या नहीं

बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि मोबिक्विक मजबूत ब्रांड है। टेक्नोलॉजी-फर्स्ट अप्रोच, बेहतर ऑपरेशनल मैनेजमेंट लॉन्ग टर्म में अच्छा ऑप्शन बनाते हैं। सिक्योरिटी को लेकर कुछ रिस्क भी हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@EyeEm

हैप्पी-हैप्पी हो जाएगा न्यू ईयर, आज ही खरीद लें 7 STOCKS

बेटी की शादी के लिए खरीदने जा रहे गहने? पहले जान लें आज सोने का भाव

भर-भरके नोट छापने की कर लें तैयारी, 2 दिन में खुलने जा रहा बड़ा IPO

नए साल से पहले बरसेगा पैसा ही पैसा, इन 9 शेयर पर लगाओ दांव!