डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाले मोबिक्विक का IPO आज बुधवार, 11 दिसंबर 2024 से खुल गया है। इसके जरिए कंपनी का प्लान 572 करोड़ रुपए जुटाना है।
मोबिक्विक आईपीओ का प्राइस बैंड 265-279 रुपए है। ग्रे मार्केट में इस शेयर का प्राइस काफी अच्छा चल रहा है। यह 136 रुपए के प्रीमियम यानी करीब 415 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
आईपीओ का रिटेल का हिस्सा पूरा भर चुका है। अभी तीन दिन तक अप्लाई कर सकते हैं। हर निवेशक को कम से कम 53 शहरों के लिए अप्लाई करना है, जिसके लिए 14,787 रुपए खर्च करने होंगे।
इस आईपीओ में 13 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। 16 दिसंबर को शेयर का अलॉटमेंट होगा। 17 दिसंबर तक डिमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे। 18 दिसंबर को शेयर मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं।
रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए तक के लिए बोली लगा सकते हैं। मतलब एक साल 13 लॉट यानी 689 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एक्सचेंज में दी जानकारी के अनुसार, कंपनी आईपीओ के पैसों को पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज में विस्तार करने, रिसर्च और डेवलपमेंट, मशीन लर्निंग (ML) और AI में लगाएगी।
बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि मोबिक्विक मजबूत ब्रांड है। टेक्नोलॉजी-फर्स्ट अप्रोच, बेहतर ऑपरेशनल मैनेजमेंट लॉन्ग टर्म में अच्छा ऑप्शन बनाते हैं। सिक्योरिटी को लेकर कुछ रिस्क भी हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।