ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,099 रुपए दिया है। 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे शेयर 803.55 रुपए पर है।
मिराए असेट शेयरखान ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 380 रुपए दिया है, जो 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक 313.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म की अगली पिक Kirloskar Oil शेयर है। इसका टारगेट प्राइस 1,593 रुपए दिया है। 11 दिसंबर 2024 की सुबह 10 बजे तक शेयर 1,150.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Zydus Wellness के शेयर पर भी शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपए दिया है, जो 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक 2,045 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
शेयरखान ने Protean eGov के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,510 रुपए दिया है। 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक शेयर का भाव 1,927 रुपए पर है।
शेयरखान ने Nippon Life के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। तीन-चार हफ्तों के लिए इसका टारगेट प्राइस 772 रुपए और 798 रुपए है। इस शेयर पर 695 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना है।
ब्रोकरेज फर्म ने CAMS के शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस तीन-चार हफ्तों के लिए 6,000 रुपए और 6,200 रुपए दिया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।