Hindi

हैप्पी-हैप्पी हो जाएगा न्यू ईयर, आज ही खरीद लें 7 STOCKS

Hindi

1. Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मिराए असेट शेयरखान ने टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,099 रुपए दिया है। 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे शेयर 803.55 रुपए पर है।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. Bharat Electronics Share Price Target

मिराए असेट शेयरखान ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 380 रुपए दिया है, जो 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक 313.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Kirloskar Oil Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म की अगली पिक Kirloskar Oil शेयर है। इसका टारगेट प्राइस 1,593 रुपए दिया है। 11 दिसंबर 2024 की सुबह 10 बजे तक शेयर 1,150.10 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

4. Zydus Wellness Share Price Target

Zydus Wellness के शेयर पर भी शेयरखान ने दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,000 रुपए दिया है, जो 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक 2,045 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

5. Protean eGov Share Price Target

शेयरखान ने Protean eGov के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,510 रुपए दिया है। 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक शेयर का भाव 1,927 रुपए पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Nippon Life Share Price Target

शेयरखान ने Nippon Life के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। तीन-चार हफ्तों के लिए इसका टारगेट प्राइस 772 रुपए और 798 रुपए है। इस शेयर पर 695 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

7. CAMS Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ने CAMS के शेयर को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस तीन-चार हफ्तों के लिए 6,000 रुपए और 6,200 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

बेटी की शादी के लिए खरीदने जा रहे गहने? पहले जान लें आज सोने का भाव

भर-भरके नोट छापने की कर लें तैयारी, 2 दिन में खुलने जा रहा बड़ा IPO

नए साल से पहले बरसेगा पैसा ही पैसा, इन 9 शेयर पर लगाओ दांव!

12% से ज्यादा उछला टेक्सटाइल कंपनी का शेयर, इन 10 Stock ने भी कराई मौज