29 नवंबर को ओपन हुआ सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ 2 दिसंबर की शाम साढ़े 3 बजे तक कुल 0.23 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Image credits: Freepik
Hindi
जानें किस कैटेगरी में मिलीं कितने गुना बोलियां
इश्यू को सबसे ज्यादा बोलियां रिटेल कैटेगरी में मिलीं। इसमें अब तक ये 0.42 गुना भर चुका है। वहीं, NII कैटेगरी में इश्यू 0.11 गुना जबकि QIB कैटेगरी में अभी खाता भी नहीं खुला है।
Image credits: freepik
Hindi
कितना है प्राइस बैंड
सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 420 से 441 रुपए के बीच तय किया गया है। वहीं, फेस वैल्यू 2 रुपए है।
Image credits: Freepik
Hindi
कितना है लॉट साइज
इस आईपीओ में 1 लॉट का साइज 34 शेयरों का है। यानी एक लॉट के लिए मिनमम 14,994 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 442 शेयरों के लिए 194,922 रुपए का निवेश करना होगा।
Image credits: Freepik@chamithamalkagraphics
Hindi
कितना है इश्यू साइज
सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ का साइज 846.25 करोड़ रुपए है। ये बुक बिल्ड इश्यू है, जिसमें कुल 19,189,330 के शेयर OFS के तहत जारी किए जाएंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
कब होगा अलॉटमेंट
सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 4 दिसंबर को होगा। जिन्हें शेयर नहीं मिलता, इसी दिन उनके खातों में रिफंड आ जाएगा। 5 दिसंबर को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
कब होगी लिस्टिंग
सुरक्षा डायग्नोस्टिक के शेयरों की लिस्टिंग शुक्रवार 6 दिसंबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।
Image credits: Getty
Hindi
कितना चल रहा GMP
Investorgain.com के मुताबिक, सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ का जीएमपी फिलहाल 0 है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में शेयर बिना किसी प्रीमियम या डिस्काउंट के ट्रेड कर रहा है।
Image credits: iStock
Hindi
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स का मानना है कि केवल हाई-रिस्क लेने वाले इन्वेस्टर्स लॉन्गटर्म के लिए इस इश्यू को देख सकते हैं। ये इश्यू पूरी तरह से OFS है, जिससे कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा।