सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल यानी जून, 2025 से आप अपने PF का पैसा सीधे ATM से निकाल सकेंगे। सरकार EPFO में बड़े बदलाव करने जा रही है।
हालांकि, इसके जरिये शुरुआती चरण में एक तयशुदा रकम ही विदड्रॉ की जा सकेगी। इससे कर्मचारी जहां इमरजेंसी के लिए रकम निकाल सकेगा, वहीं रिटायर होने के बाद भी उसके खाते में पैसा रहेगा।
EPFO विदड्रॉल कार्ड भी डेबिट कार्ड की तरह होगा। इसका इस्तेमाल कर आप ATM पर अपने EPF खाते से पैसे निकाल सकेंगे।
कर्मचारी संगठन लंबे समय से PF से पैसा निकालने की प्रॉसेस को आसान बनाने की बात उठाते रहे हैं। ऐसे में इस सुविधा से लोग आसानी से पैसा निकाल सकेंगे।
इसके अलावा EPFO कर्मचारियों के मौजूदा 12% कंट्रीब्यूशन को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। फिलहाल कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 8.33% वेतन पेंशन फंड में और 3.67% EPF में जाता है।
बता दें कि होमलोन का भुगतान करने के लिए कर्मचारी पीएफ खाते से 90% पैसा निकाल सकता है। हालांकि, इसके लिए उसे 3 साल तक लगातार नौकरी में रहना जरूरी है।
इसी तरह, बेटा-बेटी की शादी के लिए कर्मचारी कुल योगदान का 50% पैसा PF खाते से निकाल सकता है। शर्त ये है कि उसे 7 साल तक लगातार नौकरी में रहना जरूरी है।
इसके अलावा मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए ब्याज के साथ PF खाते में कर्मचारी के योगदान के बराबर राशि या उसके मासिक वेतन का 6 गुना, जो भी कम हो उतनी रकम निकाल सकते हैं।