Hindi

गांव के लड़के ने 3 लाख से कमाए डेढ़ करोड़, शेयर बाजार ने बदली किस्मत!

Hindi

शेयर बाजार से लड़के ने कमाए करोड़ों

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गागरवास गांव के मनीष शर्मा आज सफल निवेशक में आते हैं। उन्हें ट्रेडिंग का धुरंधर भी माना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कुछ ही समय में करोड़ों कमाए।

Image credits: Getty
Hindi

2 साल में कमाए 1.5 करोड़

मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले मनीष शर्मा को भी हर किसी की तरह जिंदगी में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन जब उन्होंने ट्रेडिंग की शुरुआत की तो 2 साल में 1.5 करोड़ कमा लिए।

Image credits: Freepik@natalianul35
Hindi

नौकरी की बजाय ट्रेडिंग को चुना

मनीष शर्मा ने जब शेयर बाजार की शुरुआत की तब उनके पास कुल 3 लाख रुपए थे। उन्होंने सही और अनुशासित तरीके से ट्रेडिंग की और बाजार को अपना 100% दिया, जिससे उनकी जमकर कमाई हुई।

Image credits: Freepik
Hindi

पैसों की तंगी की वजह से गांव में ही रहना पड़ा

साधारण परिवार से आने वाले मनीष शर्मा की पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी तो पढ़ने बाहर नहीं जा पाए लेकिन पैसा कमाने का जुनून था।

Image credits: Freepik@nathakornted
Hindi

बीटेक करने के बाद शेयर बाजार में एंट्री

12वीं के बाद मनीष शर्मा ने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। उनका प्लेसमेंट भी हुआ लेकिन जॉब ठुकरा दी। इसके बाद कुछ बड़ा करने मुंबई जाकर बतौर ट्रेनी एक स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जॉइन कर ली।

Image credits: Freepik@Idea24rich
Hindi

बाजार की बारीकियां सीखकर ट्रेडिंग की शुरुआत

ब्रोकिंग फर्म में मनीष शर्मा ने बाजार की हर छोटी-बड़ी जरूरी बातें सीखी। तभी मामा ने साथ दिया और उनकी ट्रेडिंग जर्नी शुरू हो गई। बाजार में शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन घबराए नहीं।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

शेयर बाजार में लगा दी पूरी सेविंग

मनीष शर्मा शेयर बाजार में शुरुआत कर रहे थे, उनके दोस्त करियर में आगे बढ़ चुके थे, घर का काफी प्रेशर था, लेकिन उनका ध्यान कभी नहीं भटका, अपनी 3 लाख की सेविंग लगाकर ट्रेडिंग शुरू की।

Image credits: Getty
Hindi

शेयर बाजार से कमाई, बने ट्रेडिंग ट्रेनर

मनीष का पोर्टफोलियो जब 2 साल में ही 1.5 Cr पहुंच गया तो उनके भाई नवीन जांगड़ा भी साथ आ गए। दोनों मिलकर ट्रेडिंग करने लगे। आज मनीष और नवीन ट्रेडिंग ट्रेनिंग देने का काम करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@mockupdaddy-com