Hindi

पैसा छापने हो जाएं तैयार, इस हफ्ते खुल रहे ये 3 IPO..8 की लिस्टिंग भी

Hindi

1- प्रॉपर्टी शेयर रीट आईपीओ (Property Share REIT IPO)

भारत के पहले रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम ट्रस्ट (SM-REIT), प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PSIT) का IPO 2 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 4 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे।

Image credits: pexel
Hindi

प्राइस बैंड और मिनिमम इन्वेस्टमेंट

प्रॉपर्टी शेयर रीट IPO के लिए प्राइस बैंड 10 से 10.5 लाख प्रति शेयर है। मिनिमम 1 शेयर के लिए आपको 10.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। लिस्टिंग 9 दिसंबर को होगी।

Image credits: social media
Hindi

2- नीसस फाइनेंस सर्विसेज (Nisus Finance Services IPO)

SME सेगमेंट का ये आईपीओ 4 से 6 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 170 से 180 रुपए प्रति शेयर के बीच रखा है।

Image credits: Freepik
Hindi

कब होगी लिस्टिंग, कितना मिनिमम इन्वेस्टमेंट

आईपीओ का कुल साइज 114.24 करोड़ रुपए है। रिटेल इन्वेस्टर्स को इसका एक लॉट पाने के लिए 1,44,000 रुपए की बोली लगानी होगी। लिस्टिंग BSE SME index पर 11 दिसंबर को होगी।

Image credits: pexel
Hindi

3- एमरल्ड टायर मैन्यूफैक्चरर्स (Emerald Tyre Manufacturers IPO)

ये आईपीओ 5 से 9 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 90 से 95 रुपए प्रति शेयर के बीच है।

Image credits: pexel
Hindi

कितना लॉट साइज, कब होगी लिस्टिंग

इसका लॉट साइज 1200 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 1,14,000 रुपए की बोली लगानी होगी। लिस्टिंग NSE-SME पर 12 दिसंबर को होगी।

Image credits: Getty
Hindi

इन 8 IPO की होगी लिस्टिंग

2 दिसंबर को राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ BSE-SME पर लिस्ट होगा। वहीं, 3 दिसंबर को सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स और राजपुताना बायोडीजल NSE-SME इंडेक्स में लिस्ट होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

4-5 दिसंबर को इन IPO की लिस्टिंग

आभा पावर एंड स्टील और एपेक्स इकोटेक आईपीओ 4 दिसंबर को NSE-SME इंडेक्स पर लिस्ट होंगे। Agarwal Toughened Glass IPO की लिस्टिंग 5 दिसंबर को NSE SME पर होगी।

Image credits: Getty
Hindi

6 दिसंबर को लिस्ट होंगे ये दो IPO

6 दिसंबर को सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ की लिस्टिंग BSE, NSE पर एक साथ होगी। इसके अलावा गणेश इन्फ्रावर्ल्ड की लिस्टिंग NSE SME पर होगी।

Image credits: Getty

नेग में दामाद को देना है सोना तो जान लें रेट, कितना सस्ता हुआ Gold

गांव के लड़के ने 3 लाख से कमाए डेढ़ करोड़, शेयर बाजार ने बदली किस्मत!

पैसे कमाने हैं क्या? पोर्टफोलियो में रख लें 10 स्टॉक्स!

बेचो और भागो! इस PSU STOCK का भाव हो सकता है आधा