भारत के पहले रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम ट्रस्ट (SM-REIT), प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PSIT) का IPO 2 दिसंबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू में 4 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे।
प्रॉपर्टी शेयर रीट IPO के लिए प्राइस बैंड 10 से 10.5 लाख प्रति शेयर है। मिनिमम 1 शेयर के लिए आपको 10.5 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। लिस्टिंग 9 दिसंबर को होगी।
SME सेगमेंट का ये आईपीओ 4 से 6 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 170 से 180 रुपए प्रति शेयर के बीच रखा है।
आईपीओ का कुल साइज 114.24 करोड़ रुपए है। रिटेल इन्वेस्टर्स को इसका एक लॉट पाने के लिए 1,44,000 रुपए की बोली लगानी होगी। लिस्टिंग BSE SME index पर 11 दिसंबर को होगी।
ये आईपीओ 5 से 9 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 90 से 95 रुपए प्रति शेयर के बीच है।
इसका लॉट साइज 1200 शेयरों का है। यानी रिटेल निवेशक को एक लॉट के लिए कम से कम 1,14,000 रुपए की बोली लगानी होगी। लिस्टिंग NSE-SME पर 12 दिसंबर को होगी।
2 दिसंबर को राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ BSE-SME पर लिस्ट होगा। वहीं, 3 दिसंबर को सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स और राजपुताना बायोडीजल NSE-SME इंडेक्स में लिस्ट होंगे।
आभा पावर एंड स्टील और एपेक्स इकोटेक आईपीओ 4 दिसंबर को NSE-SME इंडेक्स पर लिस्ट होंगे। Agarwal Toughened Glass IPO की लिस्टिंग 5 दिसंबर को NSE SME पर होगी।
6 दिसंबर को सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ की लिस्टिंग BSE, NSE पर एक साथ होगी। इसके अलावा गणेश इन्फ्रावर्ल्ड की लिस्टिंग NSE SME पर होगी।