बेटी की शादी में अगर आप भी दामाद को सोने का नेग देना चाहते हैं, तो अभी अच्छा मौका है। एक हफ्ते में सोना करीब 1000 रुपए तक सस्ता हुआ है।
IBJA के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 22 नवंबर को सोना 77,787 रुपए पर था, जो अब 76,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी हफ्तेभर में गोल्ड 1047 रुपए सस्ता हो चुका है।
पिछले 11 महीने में सोना 13,400 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी, 2024 को सोने की कीमत 63,352 रुपए थी, जो अब 76,740 रुपए हो चुकी है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, साल के आखिर तक सोने के भाव 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। शादियों का सीजन शुरू होने की वजह से गोल्ड की डिमांड में तेजी आ रही है।
बता दें कि सोने ने 30 अक्टूबर, 2024 को अपना अब तक का ऑलटाइम हाएस्ट लेवल छुआ था। तब गोल्ड 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था।
वहीं, चांदी की बात करें तो हफ्तेभर में ये 1500 रुपए तक सस्ती हुई है। पिछले शनिवार यानी 22 नवंबर को चांदी 90,850 रुपए पर थी, जो अब 89,383 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
चांदी पिछले 11 महीने में 15988 रुपए महंगी हो चुकी है। 1 जनवरी, 2024 को चांदी 73395 रुपए पर थी, जो अब बढ़कर 89,383 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है।
चांदी के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 99,151 रुपए है जो इसने 23 अक्टूबर 2024 को छुआ था।