Hindi

नेग में दामाद को देना है सोना तो जान लें रेट, कितना सस्ता हुआ Gold

Hindi

हफ्तेभर में करीब 1000 रुपए सस्ता हुआ Gold

बेटी की शादी में अगर आप भी दामाद को सोने का नेग देना चाहते हैं, तो अभी अच्छा मौका है। एक हफ्ते में सोना करीब 1000 रुपए तक सस्ता हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

76,740 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा सोना

IBJA के मुताबिक, पिछले शनिवार यानी 22 नवंबर को सोना 77,787 रुपए पर था, जो अब 76,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी हफ्तेभर में गोल्ड 1047 रुपए सस्ता हो चुका है।

Image credits: social media
Hindi

11 महीने में 13,400 रुपए महंगा हुआ Gold

पिछले 11 महीने में सोना 13,400 रुपए महंगा हो चुका है। 1 जनवरी, 2024 को सोने की कीमत 63,352 रुपए थी, जो अब 76,740 रुपए हो चुकी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साल के आखिर तक 85,000 पहुंच सकता है सोना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, साल के आखिर तक सोने के भाव 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। शादियों का सीजन शुरू होने की वजह से गोल्ड की डिमांड में तेजी आ रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने का ऑलटाइम हाई कितना?

बता दें कि सोने ने 30 अक्टूबर, 2024 को अपना अब तक का ऑलटाइम हाएस्ट लेवल छुआ था। तब गोल्ड 79,681 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था।

Image credits: instagram
Hindi

हफ्तेभर में कितनी सस्ती हुई चांदी

वहीं, चांदी की बात करें तो हफ्तेभर में ये 1500 रुपए तक सस्ती हुई है। पिछले शनिवार यानी 22 नवंबर को चांदी 90,850 रुपए पर थी, जो अब 89,383 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

11 महीने में 16000 रुपए महंगी हुई चांदी

चांदी पिछले 11 महीने में 15988 रुपए महंगी हो चुकी है। 1 जनवरी, 2024 को चांदी 73395 रुपए पर थी, जो अब बढ़कर 89,383 रुपए प्रति किलोग्राम हो चुकी है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

चांदी का ऑलटाइम हाइएस्ट कितना?

चांदी के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो ये 99,151 रुपए है जो इसने 23 अक्टूबर 2024 को छुआ था।

Image credits: Pinterest

गांव के लड़के ने 3 लाख से कमाए डेढ़ करोड़, शेयर बाजार ने बदली किस्मत!

पैसे कमाने हैं क्या? पोर्टफोलियो में रख लें 10 स्टॉक्स!

बेचो और भागो! इस PSU STOCK का भाव हो सकता है आधा

दुल्हन को देनी है Gold की ईयररिंग्स, जानें आज क्या चल रहा सोने का रेट