Hindi

₹62 का शेयर लगाने वाला है छलांग, ताबड़तोड़ कमाई के लिए तुरंत करें BUY

Hindi

Suzlon Energy Share

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को पंख लगने वाले हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर पर नया टारगेट दिया है। इस शेयर में भारी सुधार होने की उम्मीद जताई है।

Image credits: Freepik
Hindi

Suzlon Energy Share Price

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 की सुबह 11 बजे तक सुजलॉन एनर्जी के शेयर करीब 5% की तेजी के साथ 62.22 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Suzlon Energy Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर का नया टारगेट 71 रुपए के ऊपर बताया है। मौजूदा समय से इस शेयर में 20 परसेंट तक की तेजी आ सकती है। इस गिरावट में ये एक मौका है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में तेजी क्यों आएगी

मॉर्गन स्टेनली काकहना है कि सुजलॉन एनर्जी के पास एक मजबूत बिजनेस है और विंड एनर्जी इक्विपमेंट बनाने के लिए ग्रोथ के अवसर इसके तेजी के रुख हैं, जो इसे मजबूती की ओर ले जाते हैं।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

सुजलॉन एनर्जी पर सलाह

ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने सुजलॉन के लिए वित्तीय वर्ष 2025 की सेल्स पहले के 1.5 GW से घटाकर 1.3 GW कर दिया है। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2025-2027 के लिए कुल सेल्स 7.15 गीगावाट पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर एक्सचेंज का फैसला

13 नवंबर के निचले स्तर तक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 86.04 रुपए के हाई से करीब 38% तक गिरावट आई है। जिसके बाद कंपनी की सर्किट लिमिट घटा दी गई है। पिछले हफ्ते 9% की गिरावट आई।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीदें या नहीं

मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि मौजूदा करेक्शन के दौर में इस शेयर में खरीदारी का अच्छा मौका है। इसका वॉल्यूम बढ़ने वाला है, इसलिए इस शेयर में दांव लगा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

NTPC Green Energy IPO : सब्सक्राइब करने से पहले दूर करें हर कंफ्यूजन

झुमका-हार सब महंगा, आज इतना बढ़ गया Gold का रेट

बोनस-डिविडेंड सबकुछ बांट दिया, फिर भी नहीं थम रही इस शेयर में गिरावट

18% टूटा इस गैस कंपनी का Stock, इन 10 शेयरों में भी लुट गए निवेशक