Hindi

Tata के इस शेयर को बेचकर तुरंत निकलो, कहां से और क्यों आई चेतावनी?

Hindi

9 दिन से लगातार टूट रहा Tata Motors का शेयर

Tata Motors के शेयर में भारी गिरावट का दौर जारी है। बुधवार 11 सितंबर को भी शेयर साढ़े 5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे है। 

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

1000 रुपए के नीचे आई Tata Motors के स्टॉक की कीमत

Tata Motors के स्टॉक में पिछले 9 सत्रों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। यही वजह है कि शेयर की कीमत अब 1000 रुपए से भी नीचे पहुंच चुकी है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

उच्चतम स्तर से 18% तक टूट चुका Tata Motors का शेयर

Tata Motors के शेयर का 52 वीक लो लेवल 608 रुपए का है। वहीं, इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1179 रुपए है। अपने उच्चतम स्तर से 18% तक टूट चुका है।

Image credits: Freepik@Zivlex
Hindi

ब्रोकरेज फर्म UBS Securities ने दी बेचने की सलाह

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS Securities की एक रिपोर्ट में Tata Motors के स्टॉक को Sell रेटिंग दी गई है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

ब्रोकरेज फर्म ने घटाया Tata Motors का टारगेट प्राइस

UBS Securities ने Tata Motors के शेयर का नया टारगेट प्राइस भी घटाकर 825 रुपए कर दिया है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

जानें क्यों ब्रोकरेज फर्म ने Tata Motors के शेयर को दी Sell रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म का मानना है Tata Motors के लग्जरी ब्रैंड जगुआर-लैंडरोवर के अलावा घरेलू पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट पर भी मार्जिन का काफी प्रेशर है, जिसके चलते इसमें और गिरावट आ सकती है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

Tata Motors ने हाल ही में घटाईं EV कार की कीमतें

बता दें कि Tata Motors ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया है। इसके साथ ही पैसेंजर व्हीकल पर भी 2 लाख तक की छूट ऑफर की है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

कारों की कीमत में कटौती से ग्रोथ में आ सकती है गिरावट

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि Tata Motors द्वारा कारों की कीमत में की गई कटौती कहीं न कहीं उसके ग्रोथ एक्सपेक्टेशन को कमजोर करता है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

अगस्त महीने में 4.5% गिरी Tata Motors की बिक्री

बत दें कि अगस्त, 2024 में Tata Motors की कार बिक्री में 4.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। ये वित्त वर्ष 2025 की अब तक की तीसरी बड़ी गिरावट है।

Image Credits: Freepik@logoland.kamrul