द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने स्पेसएक्स इवेंट में LSD और कोकीन लेकर अपने भाषण में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
पिछले साल खबर थी कि मस्क डिप्रेशन के इलाज के लिए केटामाइन जैसे साइकेडेलिक ड्रग्स का सेवन करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला और स्पेसएक्स के कई मेंबर्स भी इस पर चिंता जता चुके हैं
सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के ड्रग्स के इस्तेमाल के बारें में जो लोग जानते हैं, उनका दावा है कि मस्क प्राइवेट पार्टियों में अक्सर LSD, कोकीन, एक्स्टेसी, साइकेडेलिक मशरूम का सेवन किया।
एलन मस्क खुद दावा कर चुके हैं कि उनके पास साइकेडेलिक जैसे ड्रग केटामाइन का प्रिस्क्रिप्शन है। उन्होंने पहले पब्लिकली मारिजुआना का सेवन कर चुके हैं।
एलन मस्क और उनके भाई किम्बल मस्क 2021 में मियामी में आर्ट बेसल हाउस पार्टी में केटामाइन का सेवन करते पाए गए थे। स्पेसएक्स बोर्ड मेंबर स्टीव जुर्वेटसन के साथ भी इलीगल ड्रग्स लिया था
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला पूर्व डायरेक्टर लिंडा जॉनसन राइस, मस्क के ड्रग्स लेने से गुस्सा हो गई थी। उन्होंने 2019 में बोर्ड के लिए फिर से चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स इवेंट में मौजूद कुछ अधिकारियों का दावा है कि 2017 में एलन मस्क ने स्पेसएक्स के बिग फाल्कन रॉकेट प्रोटोटाइप या BFR को 15 मिनट तक गालियां दी थी।
2018 में 'जो रोगन शो' में मारिजुआना का सेवन करते देखे गए मस्क मुश्किल में आ गए थे। इससे कंपनी को लेकर चिंताएं बढ़ी थी। तब नासा ने स्पेसएक्स कर्मियों के रैंडम ड्रग टेस्ट भी करवाए थे
टेस्ला बोर्ड के कई मेंबर्स CEO एलन मस्क के ड्रग्स के सेवनको लेकर चिंताएं जाहिर कर चुके हैं। हालांकि ऐसा कोई कमेंट नहीं किया है, जिसे बोर्ड के ऑफिशियल एजेंडे में शामिल किया जाएगा।
एलन मस्क के असामान्य व्यवहार के पीछे कुछ अधिकारियों ने ड्रग्स सेवन को जिम्मेदार बताया है, जबकि कुछ का कहना है कि मस्क कम नींद लेते हैं, इसलिए उनका व्यवहार ऐसा हो गया है।
ऑथर वाल्टर इसाकसन ने मस्क की ऑफिशियल बायोग्राफी में बताया कि मस्क अक्सर अपना आपा खो देते और कर्मचारियों पर भड़क जाते। हालांकि, मस्क कहते हैं कि उन्हें इलीगल ड्रग्स लेना पसंद नहीं।