3 महीने बाद भी इजराइल-हमास की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने भी माना है कि Gaza से हमास को खत्म इतना आसान नहीं है।
इसी बीच, इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि वो अब इस जंग की नई स्टेज में एंट्री कर रहा है। IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि जंग लंबी चलेगी और हम उसी मुताबिक तैयारी कर रहे हैं।
यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना का पूरा फोकस अब साउथ गाजा पर है। इस इलाके को हमास का गढ़ माना जाता है।
साउथ गाजा में ही जमीन के अंदर लंबा सुरंग नेटवर्क है। IDF का मानना है कि हमास ने इजराइली बंधकों को उन्हीं सुरंगों में कहीं छुपा रखा है।
जंग की शुरुआत में इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा था-हमारा मकसद हमास का पूरी तरह खात्मा है। लेकिन जिस तरह वो अब भी रॉकेट दाग रहा है, उसे देख नहीं लगता ये जंग जल्दी खत्म होगी।
डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि इजराइल जब तक खान यूनिस इलाके में पूरी तरह कंट्रोल नहीं कर लेता, तब तक हमास का खात्मा मुश्किल है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इजराइल अब धीमी जंग की तरफ बढ़ रहा है, जो लंबी खिंच सकती है। इस लंबी जंग के चलते इलाके में क्षेत्रीय लड़ाई भी पनप सकती है।
इजराइल के साथ युद्ध में लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के अलावा यमन के हूती विद्रोही भी हमास का साथ दे रहे हैं। हूतियों ने लाल सागर में कई जहाजों पर हमला किया है।
बता दें कि इजराइल-हमास जंग में अब तक 22000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें आधे से ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है।