Hindi

हमास का खात्मा अब इजराइल के लिए टेढ़ी खीर,जानें क्या हैं Gaza के हालात

Hindi

Gaza से आसान नहीं Hamas का खात्मा

3 महीने बाद भी इजराइल-हमास की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने भी माना है कि Gaza से हमास को खत्म इतना आसान नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

IDF ने कहा- अभी लंबी चलेगी जंग

इसी बीच, इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि वो अब इस जंग की नई स्टेज में एंट्री कर रहा है। IDF प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि जंग लंबी चलेगी और हम उसी मुताबिक तैयारी कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का पूरा फोकस अब साउथ Gaza पर

यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना का पूरा फोकस अब साउथ गाजा पर है। इस इलाके को हमास का गढ़ माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

साउथ गाजा में हमास का लंबा सुरंग नेटवर्क

साउथ गाजा में ही जमीन के अंदर लंबा सुरंग नेटवर्क है। IDF का मानना है कि हमास ने इजराइली बंधकों को उन्हीं सुरंगों में कहीं छुपा रखा है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल पर अब भी रॉकेट दाग रहा हमास

जंग की शुरुआत में इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा था-हमारा मकसद हमास का पूरी तरह खात्मा है। लेकिन जिस तरह वो अब भी रॉकेट दाग रहा है, उसे देख नहीं लगता ये जंग जल्दी खत्म होगी।

Image credits: Getty
Hindi

खान यूनिस में कब्जा किए बिना हमास का खात्मा नामुमकिन

डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि इजराइल जब तक खान यूनिस इलाके में पूरी तरह कंट्रोल नहीं कर लेता, तब तक हमास का खात्मा मुश्किल है।

Image credits: Getty
Hindi

धीमी जंग की तरफ बढ़ रहा Israel

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इजराइल अब धीमी जंग की तरफ बढ़ रहा है, जो लंबी खिंच सकती है। इस लंबी जंग के चलते इलाके में क्षेत्रीय लड़ाई भी पनप सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

हमास का साथ दे रहे ये आतंकी संगठन

इजराइल के साथ युद्ध में लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के अलावा यमन के हूती विद्रोही भी हमास का साथ दे रहे हैं। हूतियों ने लाल सागर में कई जहाजों पर हमला किया है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 22 हजार से ज्यादा मौतें

बता दें कि इजराइल-हमास जंग में अब तक 22000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें आधे से ज्यादा संख्या महिलाओं और बच्चों की है।

Image credits: Getty

9 जनवरी को खुल रहा 2024 का पहला IPO,जानें प्राइस बैंड समेत पूरी Detail

ऐसे देश जहां रहना-खाना फ्री, बंगला-गाड़ी और पैसे भी देती है सरकार

जानें इंफोसिस चेयरमैन नारायण मूर्ति की शादी में कितना हुआ था खर्च?

अगले हफ्ते इन स्टॉक्स में आ सकती है तेजी, रहेगा कमाई का शानदार मौका !