Hindi

ऐसे देश जहां रहना-खाना फ्री, बंगला-गाड़ी और पैसे भी देती है सरकार

Hindi

वरमोंट (Vermont)

संयुक्त राज्य अमेरिका का पहाड़ी राज्य वरमोंट चेडर पनीर और बेन एंड जेरी आइसक्रीम के लिए फेमस है। यह देश बेहद खूबसूरत है। यहां का प्राकृतिक नजारा गजब का है।

Image credits: social media
Hindi

वरमोंट में रहना फ्री है

रिपोर्ट्स के अनुसार, वरमोंट रिमोट वर्कर्स को फाइनेंशियल इंसेंटिव्स देता है। रिमोट वर्कर ग्रांट प्रोग्राम आवेदकों को 2 साल के लिए 10,000 डॉलर यानी करीब 7.4 लाख रु. देता है।

Image credits: Getty
Hindi

अलास्का (Alaska)

अमेरिका के अलास्का में रहने के लिए पैसे दिए जाते हैं। बर्फ और ठंड के चलते इस जगह काफी कम लोग ही रहते हैं। इसलिए यहां की सरकार लोगों को आने का ऑफर करती है।

Image credits: Pexels
Hindi

अलास्का में रहने के कितने पैसे मिलते हैं

अलास्का की सरकार 2,072 डॉलर यानी करीब 1.5 लाख रुपए हर साल देती है। हालांकि, शर्त यह है कि आपको कम से कम एख साल के लिए वहां रहना होगा औऱ तय समय के लिए राज्य नहीं छोड़ना है।

Image credits: social media
Hindi

अल्बिनेन (Albinen)

स्विट्जरलैंड का छोटा सा गांव अल्बिनेन बेहद खूबसूरत स्विस पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस गांव में बसने के लिए वहां की सरकारें लोगों को पैसे देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अल्बिनेन में रहने के कितने पैसे मिलते हैं

यहां की सरकार 45 साल से कम उम्र के लोगों को 20 लाख रुपए और प्रति बच्चा 8 लाख रुपए देती है। हालांकि शर्त यह है कि आपको कम से कम वहां 10 साल तक रहना होगा।

Image credits: social media
Hindi

एंटीकाइथेरा (Antikythera)

ग्रीक द्वीप एंटीकाइथेरा भी अपनी आबादी बढ़ाना चाहता है। इस टापू पर वहां की सरकार दुनिया भर के लोगों को बुलाती है। इसके ऐवज में पैसे दिए जाते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

एंटीकाइथेरा में बसने का कितना पैसा मिलता है

इस द्वीप पर बसने वालों को पहले 3 साल तक हर महीने करीब 45 हजार रुपए दिए जाते हैं। उन्हें जमीन और आवास भी दिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पोंगा (Ponga)

उत्तरी स्पेन के माउंटेन क्षेत्र का छोटा सा गांव पोंगा न्यूली मैरिड कपल के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां कपल्स को बसाने के लिए कई तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

पोंगा में बसने के लिए क्या सुविधाएं मिलती हैं

युवा कपल्स को पोंगा में बसने के लिए 3,600 डॉलर यानी करीब 3 लाख रुपए दिए जाते हैं। इसके साथ ही यहां बच्चे पैदा होने पर प्रति बच्चे के हिसाब से 3,600 डॉलर दिए जाते हैं।

Image Credits: social media