Business News

अगले हफ्ते इन स्टॉक्स में आ सकती है तेजी, रहेगा कमाई का शानदार मौका !

Image credits: our own

शेयर बाजार इस हफ्ते कैसा रहा

स्टॉक मार्केट में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ 72,026.15 अंक पर बंद हुआ था।

Image credits: Getty

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन निफ्टी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.20 अंक चढ़कर 21,710.80 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर बीएसई में 214.11 अंक और निफ्टी में 20.6 अंक गिरावट आई थी।

Image credits: Getty

इन शेयर्स ने दिया कमाई का मौका

लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और विप्रो के शेयर्स मुनाफे में रहे।

Image credits: Freepik

इन शेयरों में गिरावट

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई।

Image credits: Getty

अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसी रहेगी

एक्सर्ट्स के अनुसार, 8 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कई दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट आने वाले हैं। जिसका असर बाजार पर देखने को मिलेगा। रिजल्ट अच्छा आने पर उन सेक्टर्स में तेजी रहेगी

Image credits: freepik

विदेशी निवेशक से बाजार में तेजी

शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी हो रही है। विदेशी निवेशकों का भरोसा भारतीय शेयर बाजार पर बढ़ रहा है। जिसका असर भी अगले हफ्ते शेयर मार्केट में देखने को मिलेगा।

Image credits: freepik

अगले हफ्ते शुरुआती दिन शेयर बाजार कैसा रहेगा

इन सभी फैक्टर्स का शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा। ऐसे में एक्सपर्ट्स अगले सप्ताह तेजी के साथ बाजार खुलने की उम्मीद जता रहे हैं।

Image credits: freepik

अगले हफ्ते इन शेयर पर रखें नजर

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगले हफ्ते वेसुवियस इंडिया लिमिटेड, कजारिया सिरामिक्स लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, विप्रो और इंफोसिस के शेयरों में तेजी आ सकती है।

Image credits: freepik

शेयर मार्केट में निवेश से पहले ध्यान दें

किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार मार्केट एक्सपर्ट्स या वित्तीय सलाहाकार की सलाह जरूर लें। वरना आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Image credits: Getty