Hindi

जानें कर्ज लेकर अमीर बनने का फॉर्मूला, करोड़पति बनने की गजब टेक्नीक !

Hindi

कर्ज के बावजूद परेशान नहीं रॉबर्ट कियोसाकी

बेस्ट सेलिंग बुक 'Rich Dad, Poor Dad' लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन पर 99.81 अरब रुपए कर्ज है लेकिन, वह परेशान नहीं क्योंकि इस कर्ज से उन्होंने पैसा बनाया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

पैसा कमाना सीखना है आसान

कियोसाकी ने इंस्टाग्राम पर पॉडकास्ट शेयर की। जिसमें वह Assets और Liabilities में अंतर बताते हुए कहते हैं कि जो भी इस अंतर को समझ जाएगा, वह पैसा कमाना आसानी से सीख जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

एसेट्स और लॉयबिलिटिज में अंतर

कियोसाकी ने बताया कि अगर कर्ज लेकर महंगी कार या लग्जरी सामान खरीदना गलत है, क्योंकि ये देनदारियां हैं, समय के साथ इनकी कीमत कम होती हैं लेकिन संपत्ति भविष्य में फायदा पहुंचाती हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

अच्छा कर्ज बनाता है पैसा

कियोसाकी बताते हैं कि वह कैश नहीं बचाते हैं, इसकी जगह सोने-चांदी में निवेश करते हैं। उनका कहना है कि कर्ज ही पैसा है। अच्छा कर्ज पैसा बनाता है और बुरा कर्ज कमाई घटा देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कर्ज लेकर अमीर कैसे बने

रॉबर्ट कियोसाकी ने अपने पॉडकास्ट में लोगों को कर्ज लेकर निवेश करने की सलाह देते हैं। उनका कहना है कि कर्ज लेकर रियल एस्टेट, सोना-चांदी या बिटकॉइन आदि में निवेश कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी में करें निवेश

कियोसाकी ने पहले भी अमीर बनने का फॉर्मूला बताया था। तब उन्होंने चांदी में निवेश करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, डॉलर फेक है, जबकि चांदी सेफ है।

Image credits: Freepik
Hindi

चांदी में निवेश क्यों है बेस्ट

कियोसाकी ने सिल्वर इन्वेस्टमेंट को समय का सबसे बड़ा निवेश बताया था। उन्होंने कहा , तेल के बाद चांदी ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चीज है। चांदी का सिक्का हर कोई खरीद सकता है

Image credits: Freepik
Hindi

रॉबर्ट कियोसाकी कहां करते हैं निवेश

कियोसाकी बिटकॉइन पसंद करते हैं। उसे डॉलर के गिरते मूल्य के खिलाफ बचाव में रखते हैं।2022 में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पास बहुत सारा चांदी-सोना है। अर्जेंटीना में चांदी खदान है

Image credits: X Twitter

Gold Price Today : लगातार तीसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें आज गोल्ड रेट

PPF में लगा रहे हैं पैसा तो 8 बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी परेशानी

Infosys फाउंडर का वो फैसला, जिस पर आज भी पछता रहे नारायण मूर्ति

जानें क्या होता है साइबर इंश्योरेंस, ये क्यों और कितना जरूरी?