जानें इंफोसिस चेयरमैन नारायण मूर्ति की शादी में कितना हुआ था खर्च?
Business News Jan 06 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
नारायण मूर्ति की वाइफ कौन हैं
इंफोसिस को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सोशल वर्कर सुधा मूर्ति हैं। दोनों देश के सबसे अमीर कपल्स में से एक हैं। अपनी सादगी भरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं।
Image credits: Getty
Hindi
नारायण मूर्ति की शादी में कितना खर्च हुआ था
हाल ही में नारायण और सुधा मूर्ति ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनकी शादी में सिर्फ 800 रुपए ही खर्च हुए थे।
Image credits: social media
Hindi
बेहद शादगी से हुई थी सुधा मूर्ति की शादी
सुधा मूर्ति ने इंटरव्यू में बताया, 'मैं जॉइंट फैमिली से आती हूं। जिसमें 75-80 सदस्य थे। पिता मेरी शादी में 200-300 मेहमान बुलाना चाहते थे लेकिन मैं बेहद सादगी वाली शादी चाहती थी।'
Image credits: social media
Hindi
कब हुई थी नारायण और सुधा मूर्ति की शादी
नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की शादी साल 1978 में हुई थी। दोनों ही धूमधाम के बजाय सादगी से शादी की और इसका पूरा खर्च सिर्फ 800 रुपए आया था। इससे सुधा के पिता काफी नाखुश भी थे।
Image credits: Getty
Hindi
नारायण-सुधा मूर्ति की शादी में कितना खर्च
नारायण-सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में रिश्तेदारों , दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। जिसमें दोनों तरफ से 800 रु. खर्च हुए। जिसमें 400 रु. नारायण मूर्ति, 400 रु. सुधा ने खर्च किए।
Image credits: social media
Hindi
सुधा मूर्ति का मंगलसूत्र कितने का था
नारायण मूर्ति ने सुधा मूर्ति को शादी में साड़ी या मंगलसूत्र में से किसी एक को लेने का ऑप्शन दिया था, जिसमें उन्होंने 300 रुपए में नया मंगलसूत्र खरीदा था।
Image credits: social media
Hindi
नारायण मूर्ति का नेटवर्थ कितना है
इंफोसिस को फाउंडर नारायण मूर्ति देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में आते हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेट वर्थ 4.4 बिलियन डॉलर है।
Image credits: Getty
Hindi
नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की कुल संपर्ति
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति की कुल संपत्ति करीब 37,465 करोड़ रुपए है। सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की प्रेसीडेंट भी हैं।