Hindi

9 जनवरी को खुल रहा 2024 का पहला IPO,जानें प्राइस बैंड समेत पूरी Detail

Hindi

IPO के लिए बेहतरीन रहा साल 2023

पिछला साल यानी 2023 IPO मार्केट के लिए बेहतरीन रहा है। यही वजह है कि कई कंपनियां अब 2024 में भी आईपीओ लॉन्च कर रही हैं।

Image credits: freepik
Hindi

गुजरात की कंपनी है Jyoti CNC Automation

साल 2024 का पहला आईपीओ 9 जनवरी को ओपन हो रहा है। ये आईपीओ गुजरात की कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation) का है।

Image credits: freepik
Hindi

कब से कब तक खुला रहेगा IPO

Jyoti CNC Automation का आईपीओ 9 जनवरी को रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 जनवरी तक ओपन रहेगा।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगा Jyoti CNC Automation के शेयरों का अलॉटमेंट

शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी 2023 को हो सकता है। वहीं जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में 15 जनवरी तक रिफंड का पैसा भेज दिया जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कब होगी Jyoti CNC Automation की लिस्टिंग?

जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे उनके डीमैट खाते में 15 जनवरी को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 16 जनवरी को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कितना है शेयर का प्राइस बैंड

Jyoti CNC Automation का प्राइस बैंड 315 से 331 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इस आईपीओ में कंपनी ने निवेशकों के लिए 45 शेयरों का एक लॉट तय किया है।

Image credits: freepik
Hindi

एक बार में कितने लॉट के लिए बोली?

रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं। एक लॉट के लिए 14,895 रुपये और 13 लॉट के लिए 1,93,635 रुपये की बोली लगानी होगी।

Image credits: freepik
Hindi

किस कैटेगरी के लिए कितना हिस्सा रिजर्व?

आईपीओ में HNI कैटेगरी के लिए 15%, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75% और रिटेल निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Jyoti CNC Automation का GMP?

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर ग्रे मार्केट में 76 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से लिस्टिंग पर ये शेयर 407 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Image credits: freepik

ऐसे देश जहां रहना-खाना फ्री, बंगला-गाड़ी और पैसे भी देती है सरकार

जानें इंफोसिस चेयरमैन नारायण मूर्ति की शादी में कितना हुआ था खर्च?

अगले हफ्ते इन स्टॉक्स में आ सकती है तेजी, रहेगा कमाई का शानदार मौका !

जानें कर्ज लेकर अमीर बनने का फॉर्मूला, करोड़पति बनने की गजब टेक्नीक !