7 जनवरी से चेन्नई में शुरू हुई तमिलनाडु इन्वेस्टर्स समिट 2024 में देश-विदेश की कई मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रमुख इकट्ठा हुए।
इस दौरान कई नेशनल-मल्टीनेशनल कंपनियों ने तमिलनाडु में बड़े पैमाने पर निवेश का ऐलान किया है। इनमें Tata Electronics, JSW Energy और TVS ग्रुप प्रमुख हैं।
तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वियतनाम बेस्ड ऑटो कंपनी VinFast Auto ने तूतीकोरिन में 16,000 करोड़ रुपये की लागत से EV मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का ऐलान किया है।
वियतनाम की VinFast Auto की EV मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से तमिलनाडु में 3000 से ज्यादा नौकरियां मिलने की संभावना है।
इसी तरह, JSW Renewables ने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में 12,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया है। इससे तमिलनाडु में 6,000 से ज्यादा नौकरियां मिल सकती हैं।
Tata Electronics ने भी तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट करने को कहा है। इससे हजारों लोगों को जॉब मिले सकेगी।
वहीं, अमेरिका की सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी तमिलनाडु के कांचीपुरम में 8,100 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेगी। वहीं, Hyundai भी 6,180 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।
TVS ग्रुप अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इससे 500 से ज्यादा जॉब मिलेंगी। वहीं, Pegatron 1000 करोड़ का निवेश करेगी जिससे 8 हजार लोगों को जॉब मिलेगी।
इसके अलावा Godrej Consumer Products 515 करोड़ का निवेश करेगी, जिससे 450 से ज्यादा नौकरियां मिलेंगी। इसके अलावा Qualcomm भी 1600 लोगों को रोजगार देगी।