Hindi

Tata के इन 10 शेयर में लगाया पैसा तो वारे-न्यारे! एक तो 51% सस्ता

Hindi

1- TCS

टीसीएस का शेयर अपने उच्चतम स्तर से करीब 11 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है।

Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi

2- Tata Elxsi

Tata Elxsi का शेयर अपने हाइएस्ट लेवल से करीब 32 प्रतिशत तक सस्ता मिल रहा है।

Image credits: Freepik@poppet07
Hindi

3- Tata Technologies

टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 36 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

4- Tata Motors

टाटा मोटर्स का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 40% गिर चुका है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,179 रुपये है।

Image credits: Freepik
Hindi

5- Automobile Corporation of Goa

Tata ग्रुप की कंपनी ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ऑफ गोवा का शेयर तो अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से करीब 51% तक सस्ता मिल रहा है।

Image credits: Freepik@ckybe
Hindi

6- Benares Hotel

टाटा ग्रुप की कंपनी बनारस होटल का शेयर भी अपने 52 वीक हाई से 8 प्रतिशत तक नीचे आ चुका है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

7- The Indian Hotels Company

टाटा ग्रुप की होटल चेन कंपनी द इंडियन होटल्स का शेयर अपने एक साल के उच्चतम स्तर से 15 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

8- Voltas

टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास का शेयर अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से 27 प्रतिशत तक टूट चुका है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

9- Tata Investment Corporation

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का स्टॉक अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से 39 प्रतिशत तक सस्ता मिल रहा है।

Image credits: Freepik@logoland.kamrul
Hindi

10- Tata Power

टाटा पावर का स्टॉक अपने 52 वीक हाइएस्ट लेवल से करीब 29 प्रतिशत नीचे आ चुका है। इसका 52 हफ्ते का टॉप 494.85 रुपये है जबकि अभी ये 350 रुपये के आसपास है।

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

Disclaimer

शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Image credits: Freepik@halalstock

डबल करा देगा पैसा! इस PSU शेयर पर लट्टू हुए एक्सपर्ट्स

सबसे ज्यादा अरबपति देने वाले दुनिया के टॉप 10 देश, किस नंबर पर भारत

कहीं टॉयलेट फ्लश, कहीं अनमैरिड पर टैक्स, अजब-गजब इन देशों के नियम

Budget से पहले घुली मिठास, रॉकेट बने इन 7 शुगर कंपनियों के शेयर