Hindi

होटल स्टॉक बड़ा कमाल, खरीदकर रखें ले, पोर्टफोलियो होगा स्ट्रॉन्ग!

Hindi

शेयर बाजार मे बड़ा मौका

शेयर बाजार में चल रहे सेंटिमेंटल कमजोरी के बीच कई क्वालिटी स्टॉक्स में गिरावट आई है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बड़ा मौका है।

Image credits: Pexels
Hindi

होटल स्टॉक दे सकता है शानदार रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने होटल एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के शेयर को अट्रैक्टिव बताया है। Chalet Hotels को अपनी टॉप पिक चुना है।

Image credits: Pexels
Hindi

Chalet Hotels Share Price

शुक्रवार, 21 फरवरी को Chalet Hotels शेयर 713.10 रुपए पर बंद हुआ, जो इसके हाई लेवल से करीब 32% तक डाउन चल रहा है। इसी हफ्ते शेयर ने 644 रुपए का 52 वीक लो भी बनाया।

Image credits: Pexels
Hindi

Chalet Hotels शेयर कर सकता है अच्छा परफॉर्म

एंटीक ब्रोकिंग का कहना है, होटल कंपनियों को कुछ समय में प्राइसिंग का बड़ा लाभ मिला है। तीसरी तिमाही में Chalet Hotels का रेवेन्यू, EBITDA बढ़ा है। Q4 शेयर शानदार परफॉर्म कर सकता है

Image credits: Pexels
Hindi

होटल स्टॉक में करेक्शन मतलब बड़ा मौका

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एक्सटेंडेड वेडिंग सीजन से FY26 की पहली तिमाही में अच्छी मांग रह सकती है। शेयर में आया करेक्शन बड़ा मौका हो सकता है। यह अच्छा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

Chalet Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने इस होटल स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,150 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 60% ज्यादा है।

Image credits: Pexels
Hindi

Chalet Hotels : का फ्यूचर प्लान

यह होटल रहेजा ग्रुप का है जो होटल्स ओन, डेवलप और मैनेज करने का काम करती है। कंपनी के 10 होटल्स चल रहे हैं और चार आने वाले हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@illust_unicorn

ब्रोकर बोले खरीदो! करंट लेवल से 21% रिटर्न दे सकता है ये बैंकिंग Stock

PM Kisan 19 Kist : इन किसानों का कट गया पत्ता, नहीं आएगी 19वीं किस्त

इन 10 शेयर में डाल दें थोड़ा सा पैसा, 15 दिन में होगी नोटों की बारिश!

महंगे गहने छोड़िए, खरीदें Jewellery Stock, रिटर्न में बनेगा सबका बाप!