Hindi

इस IPO ने पहले ही दिन किया मालामाल, जानें Innova Captab का भाव

Hindi

29 दिसंबर को हुई इन 2 IPO की लिस्टिंग

29 दिसंबर को 2 आईपीओ की लिस्टिंग हुई। ट्राइडेंट टेकलैब्स (Trident Techlabs) ने जहां निवेशकों को मालामाल किया, वहीं इनोवा कैपटैब (Innova Captab) की सपाट लिस्टिंग से निराशा हुई।

Image credits: freepik
Hindi

180 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Trident Techlabs का शेयर

Trident Techlabs का शेयर NSE के SME प्लेटफॉर्म पर 180.4% प्रीमियम के साथ 98.15 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका प्राइस बैंड 33-35 रुपये था।

Image credits: freepik
Hindi

ग्रे मार्केट में 43 रुपए प्रीमियम पर था Trident Techlabs का शेयर

लिस्टिंग से पहले Trident Techlabs का शेयर ग्रे मार्केट में 43 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, इसने उससे भी कहीं ज्यादा रिटर्न दे दिया।

Image credits: freepik
Hindi

700 गुना सब्सक्राइब हुआ था Trident Techlabs का IPO

Trident Techlabs का IPO 700 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 1000 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था, वहीं NII कैटेगरी में 854 गुना और QIB में 100 गुना बोलियां मिलीं।

Image credits: freepik
Hindi

Trident Techlabs ने की 45.8 लाख शेयरों की बिक्री

Trident Techlabs का आईपीओ 21 से 26 दिसंबर के बीच खुला था। कंपनी ने 45.8 लाख नए शेयर बिक्री के लिए रखे थे।

Image credits: freepik
Hindi

जानें किस सेक्टर में काम करती है Trident Techlabs

Trident Techlabs एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, टेलिकॉम, मेडिकल, सेमीकंडक्टर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनियों को कस्टम बिल्ट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराती है।

Image credits: freepik
Hindi

इनोवा कैपटैब की सपाट लिस्टिंग

29 दिसंबर को ही इनोवा कैपटैब (Innova Captab) की लिस्टिंग हुई। हालांकि, इश्यू प्राइस 448 रुपए प्रति शेयर के मुकाबले BSE पर इसकी लिस्टिंग सपाट यानी 456 रुपए पर हुई।

Image credits: freepik
Hindi

NSE पर इश्यू प्राइस से सिर्फ 4 रुपए बढ़कर हुआ लिस्ट

NSE पर इनोवा कैपटैब का आईपीओ 452.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। यानी इश्यू प्राइस के मुकाबले निवेशकों को हर एक शेयर पर महज 4 रुपये का ही फायदा मिला।

Image credits: freepik
Hindi

लिस्टिंग के बाद Innova Captab में 21% की शानदार तेजी

हालांकि, बाद में Innova Captab के शेयर में शानदार तेजी दिखी और फिलहाल ये 21% की बढ़त के साथ 542 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसमें अपर सर्किट लगा है।

Image Credits: freepik