Hindi

चरण पादुका से रामलला की माला तक, जानें राम मंदिर में क्या-क्या सोने का

Hindi

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कब है

22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा है। इसके बाद आम आदमी के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगी और कई VVIP मौजूद रहेंगे।

Image credits: social media
Hindi

राममंदिर में सोने के दरवाजे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन दरवाजों से होते हुए राम भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे, उनमें 14 दरवाजे लगे हैं। सभी पर सोने की मोटी परत चढ़ी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

दरवाजों की कलाकारियां

राममंदिर के दरवाजे अंदर से सागौन की लकड़ी के बने हैं, जो कई-कई साल चलते हैं। इनके बाहर सोने से कलाकारी की गई है। मंदिर परिसर में 46 दरवाजे हैं। इन पर हाथी, शंख, चक्र, गदा बने हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोने की हार पहनेंगे रामलला

रिपोर्ट्स के अनुसार, रामलला को 108 सोने के सिक्कों से बना खास हार पहनाया जाएगा। रामलला की 1 किलो की चरण पादुकाएं भी सोने की रहेंगी। इनमें सोने-चांदी का काम किया गया है।

Image credits: x
Hindi

रामलला का सिंहासन सोने का

राममंदिर में रामलला जिस सिंहासन पर विराजमान होंगे, उसपर सोने की परत चढ़ाई जाएगी, जो करीब 8 फीट लंबा होगा। इसके अलावा मुकुट से लेकर कई जेवर भी सोने के होंगे।

Image credits: x
Hindi

सोने का धनुष-बाण

राममंदिर गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति बाल रूप में रहेगी। पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट ने रामलला के लिए सोने से बने धनुष-बाण भेंट करने का ऐलान किया है। कई और भेंट सोने-चांदी के हैं।

Image credits: social media
Hindi

अयोध्या राम मंदिर कितने बजट में बन रहा है

अयोध्या में राम मंदिर करीब 1,800 करोड़ रु. की लागत से बनकर तैयार हुआ है। मंदिर के लिए भक्तों ने करोड़ों-अरबों दान भी दिए हैं। कई भक्तों ने सोने के सिक्के और बिस्किट तक दान दिए हैं।

Image Credits: adobe stock