22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा है। इसके बाद आम आदमी के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगी और कई VVIP मौजूद रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन दरवाजों से होते हुए राम भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे, उनमें 14 दरवाजे लगे हैं। सभी पर सोने की मोटी परत चढ़ी हुई है।
राममंदिर के दरवाजे अंदर से सागौन की लकड़ी के बने हैं, जो कई-कई साल चलते हैं। इनके बाहर सोने से कलाकारी की गई है। मंदिर परिसर में 46 दरवाजे हैं। इन पर हाथी, शंख, चक्र, गदा बने हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रामलला को 108 सोने के सिक्कों से बना खास हार पहनाया जाएगा। रामलला की 1 किलो की चरण पादुकाएं भी सोने की रहेंगी। इनमें सोने-चांदी का काम किया गया है।
राममंदिर में रामलला जिस सिंहासन पर विराजमान होंगे, उसपर सोने की परत चढ़ाई जाएगी, जो करीब 8 फीट लंबा होगा। इसके अलावा मुकुट से लेकर कई जेवर भी सोने के होंगे।
राममंदिर गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति बाल रूप में रहेगी। पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट ने रामलला के लिए सोने से बने धनुष-बाण भेंट करने का ऐलान किया है। कई और भेंट सोने-चांदी के हैं।
अयोध्या में राम मंदिर करीब 1,800 करोड़ रु. की लागत से बनकर तैयार हुआ है। मंदिर के लिए भक्तों ने करोड़ों-अरबों दान भी दिए हैं। कई भक्तों ने सोने के सिक्के और बिस्किट तक दान दिए हैं।